भास्कर न्यूज | पारू पारू थाना क्षेत्र के छाप गांव के पास बुधवार को कमलपुरा की तरफ से आ रहे बोलेरो की चपेट में आने से दो बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस टीम एवं परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर घायल को इलाज के लिए सीएचसी पारू में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो युवक की नाजुक हालत देखते हुए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। बाइक सवार कमलपुरा गांव के विनोद पासवान के 22 वर्षीय पुत्र नीतेश कुमार, पड़ोसी सुरेंद्र पासवान के पुत्र सूरज कुमार 18 और कृष्णनंदन पासवान के पुत्र ऋतु कुमार 15 जाफरपुर से पानी पटाने वाला पाइप खरीद कर घर जा रहे थे। वहीं, छाप गांव निवासी हरिनंदन दास का 20 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार पड़ोसी मुकेश ठाकुर के 20 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार के साथ जाफरपुर बाजार से मछली खरीद कर घर लौट रहा था। इसी दौरान कमलपुरा की तरफ से तेज गति से आ रही बोलेरो ने ठोकर मार दी। जिससे नीतेश कुमार, कुंदन कुमार और सूरज कुमार घायल हो गए। घटना के बाद बोलेरो ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने दोनों बाइक और बोलेरो को जब्त कर लिया है। पारू|थाना क्षेत्र के जाफरपुर- अंबारा मार्ग पर पेट्रोल पंप के समीप बाइक सवार व्यक्ति दुर्घटना का शिकार हो गया है। घटना बुधवार दोपहर की हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने घायल 112 पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने घायल को अचेतावस्था में सीएचसी पारू में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। घायल व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है।
https://ift.tt/0ZLscvq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply