सिटी रिपोर्टर| नवादा बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को स्वच्छ, पारदर्शी और निष्पक्ष माहौल में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी रजौली और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रजौली ने दर्शननाला एवं सरकंडा (गोविंदपुर) स्थित स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। दोनों पदाधिकारियों ने चेकपोस्ट पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मियों से निर्वाचन कार्यों की जानकारी ली तथा वाहनों की जांच प्रक्रिया, टीम की उपस्थिति, सामग्री के सत्यापन और सीसीटीवी निगरानी व्यवस्था की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि आचार संहिता लागू होने के बाद जिले की सीमाओं पर विशेष निगरानी रखी जा रही है, ताकि अवैध शराब, नगद राशि, मादक पदार्थ, शस्त्र या अन्य अनुचित सामग्री का परिवहन रोका जा सके। एसडीओ रजौली ने निर्देश दिया कि हर वाहन की जांच सतर्कता और पारदर्शिता के साथ की जाए। किसी भी संदिग्ध वाहन या व्यक्ति के मिलने पर तत्काल सूचना फ्लाइंग स्क्वॉड टीम (एफएसटी) एवं नियंत्रण कक्ष को दी जाए। वहीं, एसडीपीओ रजौली ने टीम को रात्रिकालीन गश्ती और निगरानी को और सुदृढ़ करने का निर्देश दिया।
https://ift.tt/t2e4QLu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply