ललितपुर जिले के ग्राम रजवारा में रविवार सुबह एक युवक का शव पानी से भरी खदान में उतराता मिला। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। खदान के बाहर मृतक के कपड़े और चप्पल मिले, जिससे आशंका जताई जा रही है कि युवक नहाते समय पानी में डूब गया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के पीछे स्थित तालाब के निकट खदान में शव उतराता देख उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला, जिसकी पहचान गांव निवासी 35 वर्षीय अशोक रायकवार पुत्र कृष्णा के रूप में हुई। ग्रामीणों के अनुसार, मृतक अशोक दो भाइयों में छोटा था और मछली पकड़कर अपना गुजारा करता था। उसकी पत्नी 15 साल पहले उसे छोड़कर चली गई थी, जिसके बाद वह अपने माता-पिता के साथ रह रहा था। उसका भाई किसी दूसरे शहर में मजदूरी करता है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सदर अनुराग अवस्थी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मौत का सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
https://ift.tt/bsNmn2R
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply