समस्तीपुर के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के रमैया वार्ड-8 मोहल्ला में पानी भरे गड्ढे में रविवार देर शाम 2 चचेरे भाई डूब गए। हालांकि लोगों ने एक को बचा लिया, जबकि दूसरे की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव के पंकज कुमार के बेटे युवराज कुमार (6) के रूप में की गई है। दूसरे बच्चा पंकज का भतीजा आर्यन कुमार (7) है। घटना की सूचना पर पहुंची मोहिउद्दीन नगर थाने की पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर देर रात सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया। जिसके बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। पिता खेत में गए थे मृतक युवराज के पिता पंकज कुमार ने कहा कि मैं खेत गया था। इसी दौरान शाम में लोगों ने फोन कर जानकारी दी कि बेटा और भतीजा घर के पास बने गड्ढे में डूब गया है। मैं गांव लौटा और लोगों के प्रयास से बच्चों की खोजबीन शुरू हुई। दोनों बच्चा को खोज कर बाहर निकाला गया। तत्काल दोनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने युवराज को मृत घोषित कर दिया। जबकि आर्यन की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया। परिवार के लोग शहर के एक निजी अस्पताल में उसका उपचार करा रहे हैं, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। पटोरी डीएसपी बीके मेधावी ने कहा कि खेलने के दौरान 2 बच्चे डूब गए थे, जिसमें से एक बच्चे की मौत हो गई। दूसरे का अभी उपचार चल रहा है। घटना को लेकर एक यूडी केस दर्ज किया है।
https://ift.tt/fDd0E2N
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply