पाकिस्तान से चुपचाप अमेरिका पहुंची दुर्लभ खनिजों की पहली खेप, सीक्रेट डील पर बवाल
पाकिस्तान ने अमेरिका को दुर्लभ खनिजों की पहली खेप भेजी है. पहली खेप में पाकिस्तान ने अमेरिका को नीयोडिमियम (neodymium) और प्रैसीओडिमियम (praseodymium) शामिल है. साथ में एंटिमनी (antimony), तांबे का कॉन्सन्ट्रेट (copper concentrate) भी एक्सपोर्ट किया गया है. इस निर्यात का पाकिस्तान के अंदर ही विरोध हो रहा है. विपक्षी दल PTI (पाकिस्तान तहरीक‑ए‑इंसाफ) का कहना है कि सरकार ने संसद से मंजूरी लिए बिना अमेरिका से सीक्रेट डील की है.
PTI ने शहबाज सरकार से पूरी जानकारी सार्वजनिक करने की मांग की है. दरअसल, 8 सितंबर को इस्लामाबाद में अमेरिकी कंपनी यूनाइटेड स्टेट्स स्ट्रैटेजिक मेटल्स (USSM) और पाकिस्तान की फ्रंटियर वर्क्स ऑर्गेनाइजेशन (FWO) के बीच एक डील हुई थी. शहबाज और मुनीर ने अमेरिकी कंपनी के साथ दो समझौते किए थे. इसके तहत एंटीमनी, तांबा, सोना, टंगस्टन और दुर्लभ तत्वों सहित महत्वपूर्ण खनिजों को अमेरिका को एक्सपोर्ट किया जाएगा. साथ ही पाकिस्तान के अंदर माइनिंग फैसिलिटी बनाई जाएगी.
अमेरिका को पोर्ट देने का भी प्रस्ताव
पाकिस्तान की ओर से पहली शिपमेंट उसे सप्लाई चेन में स्थापित करने की दिशा में बड़ा मोड़ हो सकता है. इससे पाकिस्तान का राजस्व बढ़ेगा, रोजगार पैदा होंगे. USSM ने पहली खेप की डिलीवरी को पाकिस्तान-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी में मील का पत्थर बताया. कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पाकिस्तान ने अमेरिका को पसनी पोर्ट देने का भी प्रस्ताव दिया है ,ताकि खनिज निर्यात आसान हो सके. यह पोर्ट बलूचिस्तान प्रांत के ग्वादर जिले में है.
ट्रंप को दुर्लभ खनिज गिफ्ट किए थे
पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने सितंबर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से वॉशिंगटन में मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने ट्रंप को एक बॉक्स गिफ्ट किया, जिसमें रेयर अर्थ और कीमती पत्थर थे. बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में दुर्लभ खनिजों का भंडार है. पाकिस्तान में अनुमान है कि देश की खनिज संपदा करीब 6 खरब डॉलर हो सकती है. हालांकि अब तक इन खनिजों का व्यावसायिक इस्तेमाल बहुत कम हुआ है.
PTI के प्रेस सेक्रेटरी शेख वक्कास अकरम ने कहा कि मुगल बादशाह जहांगीर ने 1615 में सूरत बंदरगाह पर अंग्रेजों को व्यापार का अधिकार दिया था, जिससे बाद में औपनिवेशिक नियंत्रण हो गया. पाकिस्तान सरकार को ऐसे फैसलों से सीख लेनी चाहिए
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/5tX2cy7
Leave a Reply