पाकिस्तान में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर बड़ा हमला, 6 घंटे तक चली गोलीबारी, 7 पुलिसकर्मियों की मौत
पाकिस्तान में दिन ब दिन आतंकवादी हमले बढ़ते जा रहे हैं. खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शुक्रवार को भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर हमला किया. इस हमले में 7 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. वहीं, 6 आतंकवादियों की भी मौत हो गई. यह हमला डेरा इस्माइल खान जिले में स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर हुआ, जो दक्षिण वजीरिस्तान की सीमा के पास मौजूद है.
हमला शुक्रवार रात रट्टा कुलाची इलाके में हुआ, जो डेरा इस्माइल खान शहर के बाहरी इलाके में स्थित है. पुलिस के मुताबिक, हमलावरों ने भारी हथियारों का इस्तेमाल किया और एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से भरे ट्रक को मुख्य गेट से टकरा दिया. ट्रक को गेट से टकराने के बाद धमाका हुआ. इस धमाके के बाद आतंकवादियों ने परिसर में घुसने की कोशिश की.
6 घंटे तक चली मुठभेड़
डेरा इस्माइल खान के पुलिस प्रमुख सज्जाद अहमद ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि उस समय परिसर में करीब 200 रिक्रूट (recruits) और उनके ट्रेनर मौजूद थे. हमले के बाद पुलिस और आतंकवादियों के बीच करीब 6 घंटे तक गोलीबारी चली, जिसमें 7 पुलिसकर्मी मारे गए और 13 घायल हो गए.
पुलिस बयान में कहा गया कि आतंकियों ने भारी हथियारों से फायरिंग की. गेट पर ट्रक विस्फोट से दीवार का एक हिस्सा ढह गया और एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. इसके कुछ ही देर बाद आतंकवादी पुलिस की वर्दी में परिसर में घुसे और स्वचालित हथियारों से फायरिंग शुरू कर दी.
आतंकियों ने फेंके ग्रेनेड
उन्होंने ग्रेनेड भी फेंके और सुरक्षा बलों के साथ भारी गोलीबारी की. इसके बाद पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने परिसर को घेरकर 6 आतंकियों को मार गिराया और उनके पास से आत्मघाती जैकेट, विस्फोटक, हथियार और गोलाबारूद बरामद किए.
देश में बढ़ रहे आतंकी हमले
पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने शहीद पुलिसकर्मियों की बहादुरी और बलिदान की सराहना की. इस हमले की जिम्मेदारी शुरुआत में प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने ली थी, लेकिन बाद में उसने दूसरी बयान जारी कर इससे इनकार कर दिया.
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता अहमद शरीफ चौधरी ने शुक्रवार को कहा था कि 2021 के बाद से आतंकवाद में तेजी आई है, खासतौर पर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में जो अफगानिस्तान की सीमा से लगा हुआ है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पाकिस्तान ने हाल के सालों में बढ़ते आतंकी खतरे को समाप्त करने के लिए हजारों आतंकवाद-रोधी अभियान चलाए हैं. इस साल 15 सितंबर तक सुरक्षा बलों ने 10,000 से अधिक अभियान चलाए, जिनमें 970 आतंकवादी मारे गए, जबकि 311 सैनिक और 73 पुलिसकर्मी शहीद हुए.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/9jCqSxB
Leave a Reply