पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन में फिर हुआ ब्लास्ट, पटरी से उतरे डिब्बे, कई घायल
पाकिस्तान में एक बार फिर पेशावर से क्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर अटैक किया गया है. यह हादसा सुल्तान कोट के पास हुआ. रिपोर्टों के मुताबिक, धमाका रेल ट्रैक पर लगाए गए एक इम्प्रोवाइज़्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) से हुआ, जिससे ट्रेन की कम से कम छह बोगियां पटरी से उतर गईं.
इस धमाके में कई लोग घायल हो गए. बलूच उग्रवादी संगठन बलोच रिपब्लिक गार्ड्स (Baloch Republic Guards – BRG) ने मंगलवार को जाफर एक्सप्रेस पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है. संगठन ने कहा कि यह हमला इसलिए किया गया क्योंकि ट्रेन में पाकिस्तानी सेना के जवान सफर कर रहे थे.
BRG ने ली जिम्मेदारी
BRG के बयान में कहा गया, ट्रेन पर उस समय हमला किया गया जब पाकिस्तानी सेना के जवान उसमें यात्रा कर रहे थे. धमाके में कई सैनिक मारे गए और घायल हुए, ट्रेन की छह बोगियां पटरी से उतर गईं.
संगठन ने यह भी कहा कि, BRG इस हमले की जिम्मेदारी लेता है और यह घोषणा करता है कि ऐसे अभियान तब तक जारी रहेंगे जब तक बलूचिस्तान की आजादी हासिल नहीं हो जाती.
बचाव अभियान जारी
इस बीच, राहत दल और सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और बचाव अभियान जारी है. सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों और वीडियोज में कई लोगों के घायल होने की तस्वीरें सामने आई हैं. हालांकि, अब तक किसी की मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
मार्च में भी हुआ घातक हमला
जाफर एक्सप्रेस, जो क्वेटा और पेशावर के बीच चलती है, पिछले कुछ महीनों में लगातार आतंकवादी हमलों का निशाना बनी है. इससे पहले मार्च में ट्रेन पर घातक हमला हुआ था. 11 मार्च को, क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस को बोलान क्षेत्र में हाईजैक कर लिया गया था. इस हमले में 21 यात्रियों और 4 सुरक्षाकर्मियों की मौत हुई थी. बाद में सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में 33 आतंकवादियों को मार गिराया था.
बलोचिस्तान पाकिस्तान का वो इलाका है, जहां अक्सर सरकार के खिलाफ विद्रोह होता ही रहता है. वो यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर, सिक्योरिटी फोर्सेज और आने-जाने के रास्तों पर भी हमला करके नुकसान पहुंचाते रहे हैं. वैसे तो पाकिस्तानी सेना पर बलोचों के हमले अक्सर होते ही हैं, लेकिन बार-बार जाफर एक्सप्रेस को निशाना बनाया जा रहा है, जिससे यात्रियों की जान खतरे में पड़ रही है.
पहले भी हुए कई हमले
- 24 सितंबर को, बलूचिस्तान के मस्तुंग जिले के स्पिज़ेंड इलाके में ट्रेन पर हुए बम हमले में कई लोग, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे, घायल हुए.
- 10 अगस्त को, मस्तुंग जिले में ही आईईडी (IED) विस्फोट से पेशावर जाने वाली जाफ़र एक्सप्रेस की छह बोगियां पटरी से उतर गईं, जिसमें चार लोग घायल हुए.
- 7 अगस्त को, बलूचिस्तान के सीबी रेलवे स्टेशन के पास पटरी पर लगाया गया बम ट्रेन के गुजरने के कुछ ही सेकंड बाद फट गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.
- 4 अगस्त को, कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने कोलपुर के पास ट्रेन के पायलट इंजन पर पांच गोलियां चलाईं. इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली थी.
- 28 जुलाई को, सिंध प्रांत के सुक्कुर में जाफर एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना को शुरू में धमाके से जोड़कर देखा गया, लेकिन बाद में रेल मंत्रालय ने कहा कि यह तकनीकी खराबी की वजह से हुआ था.
- जून में, जैकबाबाद में रेल की पटरियों पर लगाए गए रिमोट-कंट्रोल बम के धमाके से जाफर एक्सप्रेस की 4 बोगियां पटरी से उतर गईं.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/hv49f6X
Leave a Reply