पाकिस्तान ने सोमवार रात एक फिर से अफगानिस्तान के अंदर एयरस्ट्राइक की। तालिबान प्रशासन के मुताबिक, इन हमलों में कम से कम 10 आम नागरिकों की मौत हुई, जिनमें 9 बच्चे और एक महिला शामिल हैं। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने बताया कि अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत में एक घर पर हमला किया गया। उन्होंने कहा कि रात करीब 12 बजे पाकिस्तानी विमानों ने गरबज जिले के मुगलगई इलाके में एक घर पर बमबारी की। इस हमले में 5 लड़के, 4 लड़कियां और एक महिला की मौत हो गई और घर पूरी तरह तबाह हो गया। यह हमला ऐसे समय हुआ जब पाकिस्तान खुद भी सुरक्षा चुनौतियों से जूझ रहा था। इसी शाम पाकिस्तान के पेशावर शहर में फ्रंटियर कांस्टेबुलरी मुख्यालय पर हमला हुआ। यह मुख्यालय सैन्य कैंट क्षेत्र के पास स्थित है। रिपोर्टों के मुताबिक, इस हमले में दो आत्मघाती हमलावर शामिल थे। पहला हमलावर गेट पर खुद को उड़ा लिया, जबकि दूसरा कैंपस के अंदर घुस गया। इस खबर को अपडेट किया जा रहा है…
https://ift.tt/wrShWsM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply