पाकिस्तान को US ने दिया झटका, नहीं देगा AIM-120 मिसाइल, दावों को किया खारिज
अमेरिका ने शुक्रवार को उन मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया, जिनमें यह दावा किया जा रहा था कि अमेरिका ने पाकिस्तान को एडवांस्ड AIM-120 एयर-टू-एयर मिसाइल (AMRAAMs) की बिक्री को मंजूरी दे दी है. पाकिस्तान ने दावा किया था कि अमेरिका उसको हवा से हवा में मार करने वाली AIM-120 मिसाइल देगा. हालांकि, अब अमेरिका ने पाकिस्तान के इस दावे को खारिज कर दिया है. अमेरिका ने पाकिस्तान प्रोपेगंडा को झूठा बताया है.
हालांकि, पाकिस्तान ने अमेरिकी रक्षा सौदे में नियम बदलने और पाकिस्तान को मिसाइल के लिए हरी झंडी मिलने का दावा किया था. अब अमेरिकी युद्ध विभाग ने इसे खारिज किया है. पाकिस्तान प्रधानमंत्री और आर्मी चीफ के ट्रंप से मीटिंग के बाद पाकिस्तान ने ये अफवाह फैलाई थी. अमेरिकी सरकार ने बयान जारी कर इसका खंडन किया है.
US ने खारिज किया PAK का दावा
अमेरिकी दूतावास ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए इन रिपोर्टों को झूठा बताया और स्पष्ट रूप से कहा, इस अनुबंध संशोधन का कोई भी हिस्सा पाकिस्तान को नई एडवांस्ड मीडियम-रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल (AMRAAMs) की आपूर्ति से संबंधित नहीं है.
अमेरिका के युद्ध विभाग ने 30 सितंबर 2025 को एक लिस्ट जारी की है, जिसमें कई देशों जिनमें पाकिस्तान भी शामिल है, उसके लिए पुराने रक्षा समझौते में कुछ बदलाव किए गए हैं. यह बदलाव रखरखाव और स्पेयर पार्ट्स की आपूर्ति से जुड़ा है.
US Embassy in India issues a clarification on media reports of missile sales to Pakistan. It states, "The sustainment does not include an upgrade to any of Pakistan's current capabilities." pic.twitter.com/zILlcs8QJD
— ANI (@ANI) October 10, 2025
कोई मिसाइल नहीं दी जा रही
अमेरिकी प्रशासन ने साफ किया है कि पाकिस्तान को कोई नई एडवांस्ड मीडियम-रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल (AMRAAM) नहीं दी जा रही है. यह अनुबंध सिर्फ पहले से मौजूद मिसाइल सिस्टम्स की देखभाल और मरम्मत के लिए है, पाकिस्तान की सैन्य क्षमता बढ़ाने के लिए नहीं है.
पिछले कुछ दिनों में विभिन्न मीडिया आउटलेट्स और क्षेत्रीय प्रकाशनों ने यह रिपोर्ट किया था कि पाकिस्तान को अमेरिका से AIM-120 AMRAAM मिसाइलें मिलने वाली हैं. जिससे उसके F-16 बेड़े की क्षमताओं में इजाफा होगा. क्षेत्रीय हवाई संतुलन पर असर पड़ सकता है. इन रिपोर्टों ने द्विपक्षीय संबंधों में सुधार के बीच अमेरिका की ओर से पाकिस्तान की ताकत बढ़ाने पर जोर दिया था.
हालांकि, अमेरिकी रक्षा कंपनी रेथियॉन (Raytheon) के साथ किए गए मूल अनुबंध में मिसाइलों के अपग्रेड और निर्माण का उल्लेख किया गया है. अनुबंध के अनुसार, AIM-120C8 और AIM-120D3 मिसाइलें AMRAAM के लॉट 37 के तहत तैयार की जा रही हैं.
रिपोर्ट्स में क्या दावा किया जा रहा था?
पहले रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि पाकिस्तान को अमेरिका से AIM-120 मिलने की संभावना है. इन रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अमेरिकी रक्षा विभाग की ओर से अधिसूचित एक हथियार अनुबंध में इन मिसाइलों के 35 खरीदारों में पाकिस्तान को भी शामिल किया गया था. हालांकि, अब इन दावों का खंडन किया गया है.
(इनपुट बाय- मनीष झा)
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/PeAZ1n7
Leave a Reply