पाकिस्तान के PoK में तख्तापलट, गिरने जा रही है शहबाज शरीफ गठबंधन की सरकार

पाकिस्तान के PoK में तख्तापलट, गिरने जा रही है शहबाज शरीफ गठबंधन की सरकार

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में विरोध प्रदर्शन के बाद चौधरी अनवारुल हक की सरकार गिरने जा रही है. दरअसल, पीओके में चौधरी अनवारुल हक की सरकार शहबाज शरीफ की पार्टी के समर्थन से चल रही थी. अब शहबाज की पार्टी ने सरकार से समर्थन वापस लेने का फैसला किया है. कोर कमेटी की बैठक बुलाकर पीएमएल-एन ने इसका आधिकारिक ऐलान कर दिया है.

दुनिया न्यूज के मुताबिक शहबाज शरीफ के आवास पर टॉप लीडर की बैठक हुई, जिसमें यह फैसला लिया गया कि पीओके की सरकार से समर्थन वापस लिया जाए. पीओके में हालिया प्रदर्शन से शहबाज सरकार की खूब किरकिरी हुई थी.

गिरने जा रही है अल्पमत में आई अनवारुल सरकार

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में विधानसभा की कुल 53 सीटें हैं, जहां सरकार बनाने के लिए 27 विधायकों की जरूरत होती है. 2024 के चुनाव में यहां पर पीटीआई को 26 सीटों पर जीत मिली थी, लेकिन चौधरी अनवारुल ने पार्टी से बगावत कर दी. अनवारुल के साथ उस वक्त 20 विधायक चले गए.

इसके बाद शहबाज शरीफ और बिलावल ने अनवारुल का समर्थन कर दिया. हालांकि, बिलावल पहले ही सरकार से अपना समर्थन वापस ले चुके हैं. अब शहबाज ने समर्थन वापस लेने का फैसला किया है. पीएमएल-एन के ऐलान से सरकार अल्पमत में चली गई, जिसके बाद माना जा रहा है कि जल्द ही अनवारुल अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. पीओके में मुख्यमंत्री पद को प्रधानंमत्री पद नाम दिया गया है.

पाकिस्तान सरकार के मुताबिक पीओके में अनवारुल हक की पार्टी के पास 20 विधायक, पीपीपी के पास 13 विधायक, पीएमएल-एन के पास 8 विधायक और पीटीआई के पास 6 विधायक हैं. इसके अलावा जेकेपी और एजकेएमसी के पास 1-1 विधायक हैं.

तख्तापलट के बाद कुर्सी पर बिलावल की नजर?

एक तरफ जहां अनवारुल हक की सरकार पीओके में अल्पमत में आ गई है. वहीं दूसरी तरफ बिलावल भुट्टो की कोशिश जोड़-तोड़ कर वहां पर सरकार बनाने की है. बिलावल और शहबाज की पार्टी के पास 21 विधायक हैं. 2 छोटी पार्टियों के समर्थन से दोनों के पास 23 विधायक हो जाएंगे. दोनों की कोशिश अनवारुल के नाराज विधायकों को साधने की भी है.

हाल ही में अनवारुल सरकार के खिलाफ पीओके में बड़ा प्रदर्शन हुआ था. प्रदर्शनकारियों ने भ्रष्टाचार और सरकार के वीआईपी कल्चर को बड़ा मुद्दा बताया था. प्रदर्शन को शांत कराने के लिए पाक सरकार को सेना उतारनी पड़ी थी.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/V6bCFfq