DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

पाकिस्तान की महिला ने PM मोदी से मांगी मदद:पति को डिपोर्ट करने की मांग, कहा- उसने भारत में दूसरी शादी कर ली

पाकिस्तान में रह रही एक महिला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न्याय की गुहार लगाई है। पाकिस्तानी महिला निकिता नागदेव ने शुक्रवार को पाकिस्तान से वीडियो जारी किया। कहा कि यदि मुझे सरकार से न्याय नहीं मिला तो कोर्ट की शरण लेगी। निकिता का आरोप है कि उसकी शादी 26 जनवरी 2020 को पाकिस्तान में ही हिंदू रीति-रिवाज से विक्रम नागदेव से हुई थी। एक महीने बाद 26 फरवरी 2020 को विक्रम मुझे भारत ले आया। फिर वीजा में तकनीकी प्रॉब्लम बताते हुए 9 जुलाई 2020 को अटारी बार्डर से मुझे वापस कराची भेज दिया। तब से उसने कभी मुझे वापस भारत लाने के प्रयास ही नहीं किया। निकिता बार-बार उसे भारत बुलाने का कहती रही है। इस बीच विक्रम ने दिल्ली की शिवांगी डिंगरा से सगाई कर ली। निकिता ने कहा कि मैंने एक बार शिवांगी से बात की तो उसने इस बात से ही इनकार कर दिया कि वह मेरे पति विक्रम नागदेव को जानती भी नहीं है। पाकिस्तानी महिला ने वीडियो में क्या कहा, यहां पढ़िए कराची से जारी वीडियो में निकिता नागदेव ने कहा कि यदि आज मेरे साथ इंसाफ नहीं हुआ तो शादीशुदा महिलाओं का न्याय से विश्वास उठ जाएगा। मेरे जैसी कई लड़कियां ससुराल में शारीरिक शोषण का शिकार होती हैं। मैं वीडियो के जरिए सभी से रिक्वेस्ट कर रही हूं कि मेरे इंसाफ के लिए सब मेरे साथ खड़े रहें। शादी के एक माह बाद पाकिस्तान से भारत ससुराल आई तो कुछ ही दिनों में मेरे ससुराल वालों का बर्ताव ही बदल गया। मुझे यह भी पता चला कि मेरे पति का मेरी ही एक रिश्तेदार युवती से अफेयर है। मैंने जब यह बात अपने ससुर को बताई तो उन्होंने कहा कि बेटा लड़कों के तो अफेयर होते हैं। कुछ नहीं कर सकते। मुझे ससुराल में किसी की मदद नहीं मिली। मैं भारत में किसी से मदद मांगने की स्थिति में भी नहीं थी। कोरोना काल के दौरान मेरे पति ने मुझे एक माह के लिए जबरदस्ती पाकिस्तान भेज दिया और अब आने के लिए परमिट ही नहीं कर रहे हैं। भारत में हर महिला के साथ न्याय होता है। मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करती हूं कि इस मामले में विक्रम नागदेव पर कार्रवाई करें और भारत में अवैध रूप से रह रहे मेरे पति विक्रम नागदेव को पाकिस्तान डिपोर्ट करें। जब मेरे पिता ने मेरे पति की गर्लफ्रेंड शिवांगी ढींगरा के पिता से बात की तो उन्होंने जवाब दिया कि यहां तो लड़कियों के अफेयर हो जाते हैं, कैसे रोकें उन्हें। फिर मैंने शिवांगी ढींगरा से बोला कि आप तो सिंगल हैं कहीं भी शादी कर सकती हैं तो उसने कहा कि मैं विक्रम नागदेव को नहीं जानती और मेरे कई बार रिक्वेस्ट करने के बाद भी अब विक्रम-शिवांगी ने सगाई कर ली। पत्नी ने सिंधी पंचायत से लगाई गुहार 15 जनवरी 2025 को पाकिस्तान से निकिता ने सिंधी पंच मध्यस्थता व विधिक परामर्श केंद्र, इंदौर से पति विक्रम की शिकायत वॉट्सएप पर की। पंचायत ने कहा कि उसे इंदौर आकर शिकायत दर्ज करानी होगी। इस पर निकिता ने आने से इनकार कर दिया। कहा- मैं पाकिस्तान से ही सुनवाई चाहती हूं। पंचायत के अध्यक्ष किशोर कोडवानी ने कहा- हमने कलेक्टर को विक्रम नागदेव को वापस भेजने के लिए पत्र लिखा, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई। चूंकि विक्रम यहां अवैध रूप से रह रहा है इसलिए उसकी पत्नी पाकिस्तान भेजने की मांग कर रही हैं। यदि निकिता कोर्ट की शरण में जाना चाहती हैं तो वह स्वतंत्र हैं। यह मामला हमारी पंचायत के न्याय क्षेत्र से बाहर है। विक्रम को देश निकाला दिया जाना चाहिए पंचायत का कहना है कि गैर भारतीय नागरिक विक्रम कुमार नागदेव B-201 ऑरेंज कंट्री, माणिकबाग रोड पर रहता है। वह केएन संस 488 जवाहर मार्ग पर व्यापार कर रहा है। उसने भारत सरकार की अनुमति के बगैर नियम विरुद्ध यहां संपत्ति खरीदी है। विक्रम और निकिता ने कराची में हिंदू रीति रिवाज से शादी की है। विक्रम भारतीय कानून और सामाजिक परंपरा का पालन भी नहीं कर रहा है। ऐसी स्थिति में महिला को अपने अधिकारों के लिए कराची के कोर्ट में न्याय की गुहार लगाना उचित होगा। वहीं, विक्रम को भारत सरकार द्वारा निर्धारित प्रतिबंधों के अनुसार देश निकाला दिया जाना चाहिए। पत्नी को पाकिस्तान भेजा, फिर नहीं बुलाया भारत ये खबर भी पढ़िए… पत्नी को पाकिस्तान में छोड़ा, दिल्ली में की दूसरी सगाई पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव बना हुआ है। दोनों देशों में संघर्ष की स्थिति है। इस बीच मध्यप्रदेश के इंदौर में रह रहे एक पाकिस्तानी नागरिक का पारिवारिक विवाद सामने आया है। वह लंबे समय से भारत में लॉन्ग टर्म वीजा पर है। पढ़ें पूरी खबर…


https://ift.tt/hr3LGxJ

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *