भास्कर न्यूज|बेतिया पूर्व वायु सैनिक विजय कश्यप व उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिसवा ताजपुर के प्रधानाध्यापक लालबहादुर साह के नेतृत्व में भारत के वीर जवानों के वीर गाथा के लिए विजय दिवस मनाया गया। 44 वीं बटालियन एसएसबी के कमांडेंट बलवंत सिंह नेगी के निर्देशानुसार पचरौता बीओपी के निरीक्षक मुकेश कुमार यादव के नेतृत्व में हवालदार प्रकाश कुमार पाण्डेय, कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल रामसरण मिर्धा ने विजय दिवस पर सलामी दी। कहा कि 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की ऐतिहासिक जीत और बांग्लादेश की आजादी के उपलक्ष्य में भारतीय सशस्त्र बलों के शौर्य और बलिदान को श्रद्धांजलि देने का दिन है। इस दिन, भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना के 93,000 सैनिकों को आत्मसमर्पण करने पर मजबूर किया था जिससे इतिहास में एक नया राष्ट्र, बांग्लादेश, अस्तित्व में आया। 16 दिसंबर 1971 के युद्ध में भारत की जीत और बांग्लादेश को स्वतंत्रता दिलाने के लिए यह दिन भारतीय सेना के अदम्य साहस, वीरता और त्याग को याद करता है जिन्होंने इतिहास बदल दिया। इस दिन पाकिस्तानी सेना के जनरल ए.ए.के. नियाज़ी ने भारतीय सेना और मुक्ति वाहिनी के सामने आत्मसमर्पण किया था। यह दिन भारतीय सेना के शौर्य और देश के लिए उनके सर्वोच्च बलिदान को सलाम करने का दिन है। मौके पर अशोक सुब्बा, मुन्ना यादव, हेमंत कुमार आदि थे।
https://ift.tt/mD1PrfU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply