DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

“पाकिस्तानी सीरियल छोड़ो, इस्लामी तालीम अपनाओ”:कारी इसहाक गोरा बोले-टीवी ने घरों में जहर घोल दिया, नाटकों से घर में होते हैं घर में क्लेश

सहारनपुर में देवबंद के मशहूर उलेमा मौलाना क़ारी इसहाक़ गोरा का एक वीडियो जारी किया किया है। उन्होंने मुसलमानों को पाकिस्तानी टीवी सीरियल से दूर रहने और इस्लामी तालीम अपनाने की नसीहत दी है। उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर समर्थन और विरोध, दोनों की लहरें उठ गई हैं। मौलाना ने कहा–अब वक़्त आ गया है कि हम सीरियल वाली ज़िंदगी से बाहर निकलें। हमने टीवी और मीडिया को अपनी सोच पर हावी कर दिया है। जो हम देखते हैं, वही सोचने लगते है और जो सोचने लगते हैं, वही जीने लगते हैं। उन्होंने पाकिस्तानी ड्रामों को निशाने पर लेते हुए कहा कि इनमें सास-बहू के झगड़े, मर्द को ज़ालिम औरत को बेबस दिखाना” जैसी कहानियां हमारे समाज के असली रिश्तों में ज़हर घोल रही हैं। मौलाना ने कहा–इन्हीं कहानियों की नकल करते-करते घरों में क्लेश और तलाक़ के मामले बढ़ रहे हैं। क़ारी इसहाक़ गोरा ने कहा कि मुसलमान अब मीडिया के ग़ुलाम हो गए हैं। हम जो टीवी पर देखते हैं, उसे ही ज़िंदगी की हक़ीक़त समझ बैठे हैं। मीडिया ने हमें झगड़ों और शक-सुबहे की तरफ़ मोड़ दिया है। उन्होंने घर की महिलाओं को कहा कि अब वक़्त है कि घरों में दीनी माहौल ज़िंदा किया जाए। अगर हम मोहब्बत और बरकत चाहते हैं तो हमें कुरआन, नबी की सीरत और इस्लामी तहज़ीब को फिर से ज़िंदगी का हिस्सा बनाना होगा। मौलाना ने कहा–यह दौर शिकायत करने का नहीं, सीखने का है। हमें शरीअत के मुताबिक़ ज़िंदगी बसर करनी चाहिए, मनमानी नहीं।


https://ift.tt/NCYwVne

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *