पंजाब से पूर्व कांग्रेस नेता कमलजीत सिंह बराड़ के धमकी मिलने के दावे पर पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी का ऑडियो सामने आई है। ऑडियो में भट्टी ने दावा किया कि उसने किसी को भी जान से मारने की धमकी नहीं दी है। मैंने उस कॉल रिकॉर्डिंग को सुना है। न मैंने और न ही मेरे किसी आदमी ने कमलजीत बराड़ नाम के व्यक्ति को धमकाया है। वह अपने इंटरव्यू में उसके नाम का इस्तेमाल कर रहा है। अब मुझे नहीं पता कि ये आदमी कौन है और क्यों ऐसा कह रहा है। भट्टी ने कहा कि या तो ये आदमी सिक्योरिटी लेना चाहता है या फिर मेरे नाम पर फेम लेना चाहता है। अपने इंटरव्यू में ये मुझे लेकर जो शब्दावली यूज कर रहा है, उस पर लगाम लगाए। पहली बात कि मैं धमकी नहीं देता। अगर मेरा इसके साथ कोई मसला होता तो मैं पहले गले में पट्टा डाल लेता और फिर काल लगाता। न तो मेरे पास इतना समय है कि मैं किसी को कॉल करूं और न ही मेरी इस नाम के किसी आदमी के साथ कोई दुश्मनी है। मैंने इसका इंटरव्यू भी सुना है, उसके बाद ही ऑडियो जारी कर रहा हूं। बता दें कि मोगा से कांग्रेस के जिला प्रधान रहे और बाघापुराना के पूर्व MLA दर्शन सिंह बराड़ के बेटे कमलजीत सिंह बराड़ ने दावा किया है कि उसे पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने जान से मारने की धमकी दी है। उसे फोन किया गया है। ये काल 21 दिसंबर को आई थी। कमलजीत ने दावा किया कि न तो वह ये बात सिक्योरिटी लेने के लिए कर रहा है और न ही उसे किसी तरह की फेम की जरूरत है। शहजाद भट्टी ने ऑडियो में क्या कहा… कमलजीत बराड़ ने कहा था- कॉल काटकर भाग गया कमलदीप बराड़ से जुड़ा धमकी का मामला क्या है….
पूर्व कांग्रेस MLA दर्शन सिंह बराड़ के बेटे कमलजीत सिंह बराड़ को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी पाकिस्तान के वॉट्सऐप नंबर से आई है। बराड़ ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि 23 दिसंबर को उसे एक वॉट्सऐप कॉल आई। सामने से बोल रहे व्यक्ति ने कहा कि वह शहजाद भट्टी है और पाकिस्तान से बोल रहा है। उसकी राजनीतिक गतिविधियां धमकी देने वाले के भारतीय राजनीतिक दोस्तों के हित में नहीं हैं, इसलिए इन्हें तुरंत बंद कर दे। ऐसा न किया तो तुम्हारी हत्या कर देंगे। यह कॉल दोपहर 2 बजे आईं। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को तुरंत शिकायत दे दी थी।
https://ift.tt/jAFd53s
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply