भास्कर न्यूज | समस्तीपुर बिहार राज्य किसान सभा जिला किसान कौंसिल समस्तीपुर द्वारा पांच सूत्री मांगों को लेकर दो दिवसीय आक्रोशपूर्ण धरना सोमवार से समस्तीपुर जिलाधिकारी के समक्ष शुरू किया गया। धरना 15 और 16 दिसंबर 2025 को आयोजित है। धरने की अध्यक्षता किसान सभा समस्तीपुर के जिला अध्यक्ष मनोज प्रसाद सुनील ने की। पूरे जिले से सैकड़ों किसान धरना स्थल पर जुटे और सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की। धरने का मुख्य मुद्दा सरकार द्वारा धान की खरीद निर्धारित सरकारी दर 2369 रुपये प्रति क्विंटल पर नहीं किए जाने का है। किसान सभा ने मांग की कि 2369 रुपये प्रति क्विंटल के साथ 500 रुपये बोनस जोड़कर कुल 2869 रुपये प्रति क्विंटल की दर से सरकारी स्तर पर धान की खरीद सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही खाद-बीज की कालाबाजारी पर रोक, सरकारी दर पर खाद-बीज की उपलब्धता, यूरिया की नैनो सहित अवैध टैगिंग पर रोक तथा सभी किसानों की कर्ज माफी की मांग भी उठाई गई। विभूतिपुर विधायक कामरेड अजय कुमार, जिला मंत्री सत्यनारायण सिंह, किसान नेता उपेंद्र राय, अवधेश मिश्रा, रामाकांत यादव, मनोज कुमार, प्रेमानंद सिंह, श्याम सिंह, अवधेश कुमार राय, बैजनाथ राय, महेश कुमार, दिनेश पासवान, रघुनाथ राय, राम प्रकाश यादव एवं माकपा जिला सचिव रामाश्रय महतो ने कहा कि बिहार की डबल इंजन सरकार किसानों के हितों की अनदेखी कर रही है।
https://ift.tt/y3fEert
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply