सिटी रिपोर्टर | मोतिहारी राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत स्वीकृत गतिविधियों के आलोक में पूर्वी चम्पारण के सभी प्रखंडों में 05 दिसंबर को प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। डीईओ राजन कुमार गिरि ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12 के विद्यार्थी भाग लेंगे एवं प्रखंड स्तरीय आयोजन के पूर्व जिला के सभी संकुलों पर विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। डीपीओ प्रारंभिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा प्रहलाद प्रसाद गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम को प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम अन्तर्गत तकनीकी दल के सहयोग से किया जाएगा। सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी रामदेव महतो ने बताया कि जिला के सभी संकुल पर विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कर प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा। सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी रामदेव महतो ने बताया कि संकुल एवं प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम के अनुसमर्थन एवं अनुश्रवण की जिम्मेवारी प्रखंड स्तरीय तकनीकी दल की होगी एवं जिला स्तर विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता के अनुसमर्थन एवं अनुश्रवण की जिम्मेवारी प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम अन्तर्गत जिला तकनीकी अनुसमर्थन समूह के सदस्य जय प्रकाश ठाकुर, रूपेश कुमार रवि एवं मुन्ना कुमार की होगी।
https://ift.tt/5ugqoCm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply