DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

पहलगाम आतंकी हमले का सच अब आएगा सबके सामने बाहर, NIA की चार्जशीट खोलेगी पाकिस्तान के आकाओं का सच?

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर जांच एजेंसियों का निचौड आखिर क्या निकला, कैसे इस आतंकी हमले को अंजाम दिया गया किसने इस पूरी साजिश को अंजाम दिया आज हर हर पहलू सामने आ सकता है। अधिकारियों ने बताया कि नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) सोमवार को पहलगाम आतंकी हमले मामले में चार्जशीट दाखिल करेगी, जिसमें पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों ने 26 लोगों को मार दिया था। जिनमें ज़्यादातर टूरिस्ट थे। NIA की जांच में 22 अप्रैल के आतंकी हमले में तीन आतंकवादियों की सीधी भागीदारी का पता चला था।

अधिकारियों ने बताया कि आतंकवाद विरोधी जांच एजेंसी सोमवार को जम्मू में NIA की स्पेशल कोर्ट के सामने चार्जशीट पेश करेगी। जून में, NIA ने तीन पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों को पनाह देने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया था, जिन्हें जुलाई में सेना ने मार गिराया था। गिरफ्तार किए गए दोनों – बटकोट के परवेज़ अहमद जोथर और पहलगाम के बशीर अहमद जोथर – ने तीनों हमलावरों की पहचान पाकिस्तानी नागरिक के रूप में बताई, जो प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़े थे।

एनआईए की जांच किस दिशा में चली…

एनआईए ने जून में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था। इन व्यक्तियों पर उन तीन आतंकवादियों को शरण देने का आरोप है जिन्हें जुलाई में भारतीय सेना ने मार गिराया था।
गिरफ्तार किए गए दो व्यक्तियों – परवेज अहमद जोथर (बटकोट) और बशीर अहमद जोथर (पहलगाम) – ने इन तीन हमलावरों की पहचान पाकिस्तान के नागरिकों के रूप में की थी जो प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित थे।
एनआईए के अधिकारियों ने बताया कि इन दोनों ने आतंकवादियों को भोजन, आश्रय और साजो-सामान संबंधी अन्य सहायता प्रदान की थी।

उन्होंने बताया कि ये तीनों आतंकवादी 28 जुलाई को श्रीनगर के बाहरी इलाके में ऑपरेशन महादेव नाम से की गई मुठभेड़ में मारे गए थे। लश्कर-ए-तैयबा के ये आतंकवादी पहलगाम हमले के बाद से दाचीगाम-हरवन जंगल क्षेत्र में छिपे हुए थे।
पहलगाम हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने सात मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हमले किए थे।

इस अभियान को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया।
इस अभियान में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालयों और प्रशिक्षण केंद्रों सहित उन नौ स्थानों को निशाना बनाया गया था, जिनसे भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई जाती थी।

मुख्य विवरण (Key Details)

खबर: पहलगाम आतंकी हमले में NIA दाखिल करेगी आरोप पत्र

मामला: पहलगाम आतंकवादी हमला

एजेंसी: राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA)

कार्य: आरोप पत्र दाखिल करना

न्यूज़ सोर्स- PTI Information 


https://ift.tt/PHQxzeC

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *