पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में कई जगह बाबरी मस्जिद के पोस्टर लगे नजर आए। मामले के तूल पकड़ते ही तृणमूल कांग्रेस (TMC) विधायक हुमायूं कबीर ने भी मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद के शिलान्यास करने की घोषणा कर दी। 6 दिसंबर को अयोध्या में बाबरी विध्वंस के 33 साल पूरे हो रहे हैं। TMC विधायक कबीर ने कहा- हम 6 दिसंबर को बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की नींव रखेंगे। यह निर्माण 3 साल में पूरा होगा। कई मुस्लिम नेता इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। कबीर के बयान पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा- वोट बैंक के लिए तुष्टीकरण की राजनीति की जा रही है। TMC हिंदुओं को अपमानित कर रही है। टीएमसी नेताओं का इतिहास ‘जय श्री राम’, राम मंदिर और हिंदू देवियों के विरोध से भरा है। वहीं, कांग्रेस नेता उदित राज ने टीएमसी विधायक कबीर का समर्थन किया। उन्होंने कहा- अगर मंदिर का शिलान्यास हो सकता है तो मस्जिद का क्यों नहीं? विरोध करने वाले बिना वजह विवाद खड़ा कर रहे हैं। यह धार्मिक स्वतंत्रता है।
https://ift.tt/q1hxdkI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply