DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

पशु तस्करों ने गौ सेवकों पर हमला किया:औरंगाबाद में हाईकोर्ट के वकील समेत दो घायल, पुलिस के कब्जे से गाड़ी छीनकर फरार हुए तस्कर

औरंगाबाद में पशु तस्करों ने गौ सेवकों पर हमला कर दिया। घटना शुक्रवार की शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के देव मोड़ के पास घटित हुई। घटना में पटना हाई कोर्ट के वकील सह गो-रक्षक शशांक शेखर और नरसिंहा गांव निवासी प्रमोद सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। हमले के दौरान तस्कर पुलिस के कब्जे से पशु लदे पिकअप वाहन को जबरन छुड़ाकर फरार हो गए। अधिवक्ता शशांक शेखर ने बताया कि शुक्रवार शाम वे अपने घर जा रहे थे, तभी देव मोड़ के समीप एक पिकअप वैन असामान्य तेज रफ्तार से गुजरती दिखी। स्थानीय लोगों की मदद से जब वाहन को रोका गया और जांच की गई तो उसमें करीब 15 बछड़े अमानवीय तरीके से ठूस-ठूसकर लादे पाए गए। शशांक ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और गोवंश को अपने कब्जे में ले लिया। तस्करों ने पुलिस के कब्जे से छुड़ाया पशु लदा वाहन अचानक 15 से 20 की संख्या में तस्कर वहां पहुंचे और पुलिस व गो-रक्षकों पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने शशांक और स्थानीय दुकानदार प्रमोद सिंह को बुरी तरह पीट दिया। प्रमोद सिंह ने बताया कि तस्करों ने उनके ऊपर वाहन चढ़ाने का भी प्रयास किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले के बीच तस्करों ने पुलिस के सामने से ही जब्त किया गया पिकअप वाहन छीन लिया और फरार हो गए। घायल दोनों व्यक्तियों ने मुफस्सिल थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है।घटना में जख्मी प्रमोद ने आरोप लगाया कि पथरा गांव निवासी आमिर खान 15–20 लोगों के साथ पहुंचा और पुलिस की मौजूदगी में ही वाहन लेकर चलता बना, जबकि पुलिस मूकदर्शक बनी रही। शशांक शेखर ने कहा कि संडा पशु मेला से अवैध रूप से बड़े पैमाने पर पशुओं की तस्करी की जाती है, जबकि नियम के अनुसार अंतरराज्यीय सीमा से 25 किमी के भीतर ऐसे मेले संचालित नहीं हो सकते। इसके बावजूद संडा में अनुज्ञप्ति जारी कर मेला चलाया जा रहा है, जो नियमों के विपरीत है। उन्होंने अनुज्ञप्ति रद्द करने की मांग की है। शशांक ने आरोप लगाया कि औरंगाबाद जिला पशु तस्करों का गढ़ बन गया है। प्रशासन की ढिलाई के कारण तस्करों का मनोबल बढ़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि जब तक प्रशासन कठोर कार्रवाई नहीं करेगा, तब तक पशु तस्करी और गौ हत्या पर रोक लगाना मुश्किल होगा। उन्होंने शिवगंज, संडा और बारुण में लगने वाले अवैध पशु मेलों को तुरंत बंद कराने की मांग की है। इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है। मामले की छानबीन की जा रही है। जांच पड़ताल के बाद मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।


https://ift.tt/iftbkOY

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *