सीतामढ़ी के परिहार प्रखंड के परिहार में श्रम संसाधन विभाग के धावा दल ने दिलकश वस्त्रालय नामक कपड़े की दुकान से एक बाल श्रमिक को मुक्त कराया है। छापेमारी के बाद श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी श्वेता कुमारी ने दुकान मालिक हैदर अली के विरुद्ध बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम के तहत शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज कराई। हैदर अली महादेवपट्टी के निवासी हैं। श्रम विभाग को जानकारी मिली थी कि दुकान में नाबालिग बच्चे से काम कराया जा रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद धावा दल ने मौके पर पहुंचकर संयुक्त रूप से छापेमारी की। इस दौरान बच्चे को काम से मुक्त कराया गया। कार्रवाई में श्रम कानूनों का स्पष्ट उल्लंघन पाया गया। धावा दल में रीगा के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रोशन कुमार सिंह और बैरगनिया के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पारिजात परिमल शामिल थे। मनोज कुमार और सुवेश राम भी टीम का हिस्सा थे। अधिकारियों ने बताया कि विभाग बाल श्रम के मामलों में शून्य सहनशीलता की नीति अपना रहा है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और मुक्त कराए गए बाल श्रमिक को आवश्यक संरक्षण व सहायता प्रदान की जाएगी।
https://ift.tt/d9Yb7Pr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply