खगड़िया जिले के परबत्ता विधानसभा क्षेत्र से नव-निर्वाचित विधायक बाबूलाल सौर्य के पैतृक गांव डुमरिया बुजुर्ग में इन दिनों उत्सव का माहौल है। विधायक बनने की खुशी में ग्रामीण तीन दिनों से विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन कर रहे हैं। तीन दिवसीय अखंड रामधुन महायज्ञ का आयोजन गांव के अतिप्राचीन बजरंग बली मंदिर में तीन दिवसीय अखंड रामधुन महायज्ञ का आयोजन किया गया। इसमें सुबह से रात तक “जय श्री सीता राम” के भक्तिमय स्वर गूंजते रहे, जिससे पूरे गांव में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ। इसी क्रम में प्राचीन भगवती मंदिर में सत्संग का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं और श्रद्धालुओं ने भाग लिया। भजन-कीर्तन, प्रवचन और आरती के दौरान भक्ति का माहौल बना रहा। इसके अतिरिक्त, ठाकुरबाड़ी और भोलानाथ मंदिर सहित अन्य देवालयों में विशेष पूजा-पाठ, हवन, आरती और प्रसाद वितरण के कार्यक्रम भी हुए। ग्रामीणों की उत्साहपूर्वक भागीदारी ग्रामीणों ने इन आयोजनों में उत्साहपूर्वक भागीदारी की। गांव के बुजुर्ग कृष्णानंद चौधरी, उपेंद्र मिश्र और बालमुकुंद हजारी ने बताया कि डुमरिया बुजुर्ग हमेशा से आध्यात्मिकता और सामाजिक एकता के लिए जाना जाता रहा है, लेकिन इस बार की रौनक कुछ खास है। इसका कारण गांव के ही बाबूलाल सौर्य का परबत्ता से विधायक चुना जाना है। ग्रामीण इसे गांव का गौरव और पूर्वजों का आशीर्वाद मान रहे हैं। ग्रामीण सतीश मिश्रा, आनंद मोहन, आशीष कुमार और मुरारी मिश्र ने बताया कि बाबूलाल सौर्य के परिवार का राजनीतिक और सामाजिक इतिहास भी गौरवपूर्ण रहा है। उनके दादा त्रिवेणी कुमार परबत्ता के पहले विधायक थे और क्षेत्र में उनका काफी सम्मान था।
https://ift.tt/2YsO3yw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply