खगड़िया जिले के परबत्ता नगर पंचायत में जलजमाव की वर्षों पुरानी समस्या से जूझ रही आबादी को अब राहत मिलने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत लगभग 2.76 करोड़ रुपए की लागत से नाला निर्माण कार्य ने गति पकड़ ली है। देर शाम पूर्व विधायक डॉ. संजीव कुमार ने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य की प्रगति का जायजा लिया और संवेदक को गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए। डॉ. कुमार ने कहा कि यह परियोजना परबत्ता की जनता की वर्षों पुरानी मांग है। उन्होंने बताया कि बारिश में पूरे बाजार में जलजमाव से लोग परेशान होते थे। यह नाला निर्माण केवल एक विकास कार्य नहीं, बल्कि लोगों की दिनचर्या और स्वास्थ्य सुरक्षा से जुड़ा महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने चेतावनी दी कि निर्माण में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों और संवेदक से कहा, “गुणवत्ता और समयसीमा, दोनों पर सख्ती से अमल होगा। जनता के पैसे का एक-एक रुपया सही दिशा में लगे, यही मेरी प्राथमिकता है।” पूर्व विधायक ने याद दिलाया कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया था, जिसके बाद सरकार ने इस योजना को मंजूरी दी थी। इस योजना के धरातल पर उतरने से क्षेत्र के लोगों को जलजमाव की समस्या से स्थायी मुक्ति मिलने की उम्मीद है। स्थानीय लोगों ने डॉ. संजीव कुमार की सक्रियता की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस नाले का लंबे समय से इंतजार था, जिसके बनने से पानी निकासी की व्यवस्था सुधरेगी और बाजार के मुख्य सड़कों पर जलभराव की समस्या खत्म होगी।
https://ift.tt/4w6zaCg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply