परबत्ता प्रखंड क्षेत्र इन दिनों घने कोहरे और कड़ाके की ठंड की चपेट में है। सुबह होते ही घना कोहरा पूरे इलाके को ढक लेता है, जिससे दृश्यता काफी कम हो जाती है। इस कारण सुबह और देर शाम सड़कों पर आवागमन जोखिम भरा हो गया है। कोहरे और अत्यधिक ठंड ने आम जनजीवन को प्रभावित किया है। घने कोहरे का सबसे अधिक असर यातायात पर देखा जा रहा है। महेशखुट–अगुवानी मुख्य मार्ग, बंदेहरा–भरतखंड मार्ग, सलारपुर–नारायणपुर पथ सहित राष्ट्रीय और ग्रामीण सड़कों पर वाहनों की गति धीमी हो गई है। वाहन चालक हेडलाइट जलाकर सावधानी से गाड़ियां चला रहे हैं। भारी वाहन रेंगते हुए आगे बढ़ रहे हैं, जबकि दोपहिया वाहन चालकों और पैदल यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। कई स्थानों पर दृश्यता लगभग शून्य होने से दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है। अंचल कार्यालय ने नगर पंचायत क्षेत्र में अलाव का इंतजाम करवाया इस बीच, परबत्ता नगर पंचायत क्षेत्र में अंचल कार्यालय द्वारा अलाव की व्यवस्था बहाल की गई है, जिससे लोगों को कुछ राहत मिली है। नगर पंचायत में अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने में सीओ हरिनाथ राम और चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत साह की सक्रियता की सराहना की जा रही है। हालांकि, प्रखंड क्षेत्र के कई अन्य हिस्सों में अब भी अलाव की समुचित व्यवस्था नहीं होने से स्थानीय लोगों में नाराजगी है। इन क्षेत्रों के निवासियों को ठंड से बचाव के लिए कोई सहारा नहीं मिल पा रहा है। अलाव नहीं जलने से दुकानदार और लोगों में नाराजगी मढैया आलम बाजार चौक पर अब तक अलाव नहीं जलने से लोग ठंड में ठिठुरते नजर आ रहे हैं। यहां के पूर्व जिप उपाध्यक्ष ग्यास उद्दीन, शाहब उद्दीन और मो. सुलेमान सहित अन्य स्थानीय लोगों ने बताया कि इस चौक से प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग गुजरते हैं, फिर भी अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। इसी तरह, बंदेहरा चौक पर भी अलाव नहीं जलने के कारण दुकानदारों और राहगीरों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
https://ift.tt/51lO7Em
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply