खगड़िया के परबत्ता प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को एक ई-रिक्शा पलटने से छह यात्री घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर है। रिक्शा अगुवानी गंगा घाट से बस स्टैंड की ओर आ रही थी, जिसके बाद जीएन बांध ढलान पर अनियंत्रित होकर पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ई-रिक्शा में सवार सभी यात्री चोटिल हुए। गंभीर रूप से घायल होने वालों में अगुवानी गांव के शिवधारी दास और करना गांव के सुमन कुमार शामिल हैं। स्थानीय लोगों ने तुरंत सभी घायलों को परबत्ता के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया गया। गंभीर घायलों की जांच जारी है। ई-रिक्शा में सवार एक यात्री श्रवण कुमार ने बताया कि वाहन ओवरलोड था। ढलान पर आते ही चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे तेज रफ्तार के कारण संतुलन बिगड़ा और दुर्घटना हो गई। स्थानीय निवासियों, जिनमें सतीश मिश्रा, राकेश चौधरी, आनंद मोहन और रविशंकर कुमार शामिल हैं, ने बताया कि यह क्षेत्र में ऐसी पहली घटना नहीं है। उनके अनुसार, गंगा घाट से चलने वाले ई-रिक्शा चालक अक्सर ओवरलोडिंग करते हैं, बिना प्रशिक्षण के वाहन चलाते हैं और मनमाना किराया वसूलते हैं। स्थानीय लोगों ने इन हादसों के लिए प्रशासन की निष्क्रियता को मुख्य कारण बताया। इस घटना पर एआईएसएफ के युवा नेता प्रशांत सुमन और बिट्टू मिश्रा ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने आरोप लगाया कि क्षेत्र में ई-रिक्शा संचालन पर कोई नियंत्रण नहीं है, जिसके कारण चालक बिना लाइसेंस और सुरक्षा मानकों के यात्रियों की जान जोखिम में डालते हैं। नेताओं ने प्रशासन से तत्काल सघन जांच अभियान चलाने, ओवरलोड वाहनों पर प्रतिबंध लगाने, लापरवाह चालकों पर कार्रवाई करने और बांध क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की।
https://ift.tt/s7e8Mu0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply