नवादा जिले के परनाडाबर थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई परनाडाबर थाना में पदस्थापित पु०अ०नि० मो० जाहिद हुसैन के नेतृत्व में की गई। चोरी की बाइक और फर्जी नंबर प्लेट पकड़ में आई चेकिंग के दौरान एक काले रंग की हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को रोका गया। इस पर लगी नंबर प्लेट BR02AC-8636 संदिग्ध प्रतीत हुई। जब चालक से वाहन के कागजात मांगे गए तो वह कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिससे पुलिस का संदेह गहरा गया। संदेह के आधार पर बाइक को थाना लाया गया और ई-डिटेक्शन मशीन से जांच की गई। जांच में बाइक का चेसिस नंबर MBLHAR084HHJ53956 और इंजन नंबर HA10AGHHJF8287 सही पाया गया, लेकिन रजिस्ट्रेशन नंबर का मिलान नहीं हुआ। गहन जांच के बाद वास्तविक रजिस्ट्रेशन नंबर BR02AL-9202 सामने आया, जिससे स्पष्ट हुआ कि वाहन की पहचान छुपाने के लिए नंबर प्लेट में छेड़छाड़ की गई थी। पूछताछ में चालक ने अपनी पहचान मंटू कुमार (25 वर्ष), निवासी सिंघुगढ़ थाना सिंघुगढ़, जिला गया के रूप में बताई। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि उक्त मोटरसाइकिल फतेहपुर थाना कांड संख्या 423/25, धारा 303(2) बीएनएस के तहत चोरी की दर्ज है। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने जून 2025 में यह बाइक मात्र 9,000 रुपये में खरीदी थी और पकड़े जाने से बचने के लिए फर्जी नंबर प्लेट लगा दी थी। आरोपी को न्यायालय भेजा गया पुलिस ने चोरी का वाहन खरीदने, बेचने और फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चलाने के आरोप में परनाडाबर थाना कांड संख्या 289/25 प्राथमिकी दर्ज करते हुए सोमवार को आरोपी को नवादा न्यायालय भेज दिया। इस संबंध में जानकारी सोमवार को अपर थाना प्रभारी गौतम कुमार ने दी।
https://ift.tt/4VsXtWb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply