नई सरकार के आते ही बिहार में बुलडोजर एक्शन जारी है। प्रशासन का कहना है कि कोर्ट के आदेश के बाद अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बेगूसराय में मंगलवार को लोहिया नगर झोपड़पट्टी से जेल तक बुलडोजर चलाया गया। लोहिया नगर गुमटी के पास से 100 से अधिक झोपड़ीनुमा दुकान और घर को हटाया गया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने विरोध भी किया, लेकिन भारी संख्या पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी के मौजूद रहने के कारण उनकी एक न चली। इधर, नालंदा में पूर्णिया सांसद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई और विस्थापन के डर से सहमे महादलित परिवारों से मिलने पहुंचे। रहुई प्रखंड स्थित शिवनंदन नगर में महादलित परिवारों को प्रशासन नोटिस दिया है। इस दौरान लोग पप्पू यादव से लिपटकर रोने लगे। उन्होंने प्रशासन को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 5 तारीख को यहां गरीबों के घर तोड़े गए, तो बुलडोजर उनकी लाश पर से होकर गुजरेगा। सांसद ने तत्काल राहत के तौर पर 8 पीड़ित परिवारों को 10-10 हजार रुपए की आर्थिक मदद भी दी। पप्पू यादव बोले- 5 पीढ़ियों से रह रहे लोग पप्पू यादव ने प्रशासन के रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि, ये लोग यहां चौथी-पांचवीं पीढ़ी से रह रहे हैं। इसी जमीन पर सरकार ने इंदिरा आवास बनवाया, सरकारी फंड से सड़क बनी, लोग बिजली बिल भर रहे हैं। अगर यह जमीन अवैध थी, तो सरकार ने यहां पैसे क्यों लगाया गया। अब उस सरकारी पैसे की बर्बादी का जिम्मेदार कौन है। जो लोग कोर्ट गए हैं, वे खुद गैर-मजरूआ जमीन पर कब्जा जमाए बैठे हैं, लेकिन प्रशासन का बुलडोजर सिर्फ गरीबों, दलितों और अति-पिछड़ों (पासवान, मांझी, कहार) के घरों पर चल रहा है।’ चिराग और मांझी पर बरसे पप्पू यादव पप्पू यादव ने NDA के सहयोगी दलों के नेताओं को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि, मैं चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा से हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि सिर्फ जाति के नाम पर वोट मत लीजिए। आज जब पूरे बिहार में गरीबों का आशियाना छीना जा रहा है, तो आप चुप क्यों हैं? क्या इन दलितों और शोषितों की सुध लेने वाला कोई नहीं है। बिहार में बुलडोजर एक्शन के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…
https://ift.tt/fSNmAPX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply