इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 का ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद एरीना में होगा। IPL ऑक्शन में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन पर भी बोली लगेगी। सार्थक रंजन का नाम ऑक्शन लिस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपए रखा गया है। सार्थक दिल्ली के लिए रणजी खेलते हैं। वे एक ओपनिंग बैट्समैन हैं। दिल्ली प्रीमियर लीग में सार्थक रंजन ने 9 मैच में करीब 448 रन बना दिए थे। दिल्ली प्रीमियर लीग में 58 गेंदों में जड़ा था शतक दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की तरफ से खेलने वाले सार्थक रंजन ने 58 गेंदों पर शतक लगाया था। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 7 छक्के मारे थे। उन्होंने 8 मुकाबलों में 49.86 की औसत के साथ 349 रन बनाए थे, जिसमें 14 छक्के और 37 चौके शामिल थे। ऑक्शन में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने उन्हें 12 लाख रुपए से ज्यादा की रकम में खरीदा था। इस लीग में अपनी बल्लेबाजी से सार्थक ने सभी को प्रभावित किया है। तब से ही उनकी IPL में खेलने की चर्चा तेज थी। दिल्ली से दो फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं सार्थक सार्थक ने साल 2016 में दिल्ली की ओर से डेब्यू किया था। सार्थक रंजन ने दिल्ली की ओर से दो फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। उन्होंने लिस्ट ए के 4 मैच और 5 टी20 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने 2 जनवरी 2016 को 2015-16 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपना टी20 डेब्यू किया। सार्थक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 28 रन बना चुके हैं, जबकि लिस्ट A में उनके नाम 106 रन दर्ज हैं। वहीं, टी20 में वह 66 रन बना चुके हैं। उन्होंने 20 नवंबर 2018 को रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया। 2018 में टीम में शामिल करने पर हुआ था विवाद सार्थक रंजन को साल 2018 में दिल्ली ने सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के लिए टीम में शामिल किया था। तब काफी विवाद हुआ था। उन्हें बिना मैच खेले टीम में शामिल कर लिया गया था, जबकि अंडर-23 के टॉप स्कोरर हितेन दलाल को रिजर्व में बैठा दिया गया था। तब सार्थक की उम्र 21 थी। उन्हें उन खिलाड़ियों के ऊपर चुना गया, जिन्होंने अंडर-23 टीम के लिए रन बनाए थे।
https://ift.tt/2Ogeikt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply