मिर्जापुर की कछवां थाना पुलिस ने दहेज हत्या के एक मामले में तीन मौतों का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी हरिश्चंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के निर्देश पर की गई। आरोपी हरिश्चंद्र की सास रमावती बिंद (पत्नी सुरेश बिंद, निवासी मोहनभिट्टी, थाना धीना, चंदौली) ने कछवां थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी संगीता (34) की शादी कछवां क्षेत्र के सेमरी गांव में हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग को लेकर संगीता को लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने संगीता और उसके दो बेटों, शिवांश (4 वर्ष) और शुभंकर (14 माह) की हत्या कर दी। इसके बाद घटना को छिपाने का प्रयास किया गया। मायके से ससुराल आई संगीता और उसके दोनों बेटों की मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। एसएसपी सोमेन वर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में एक टीम गठित की। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा से जुड़े मामलों में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उपनिरीक्षक राधेश्याम ने अपनी टीम के साथ मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दबिश दी। उन्होंने आरोपी हरिश्चंद्र बिंद (पुत्र सूर्यबली बिंद, निवासी सेमरी) को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की, जिसमें उसने कुछ महत्वपूर्ण तथ्य बताए हैं। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है और विवेचना अधिकारी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाना शुरू कर दिया है। मृतका संगीता 24 अक्टूबर को चंदौली स्थित अपने मायके से ससुराल आई थी। 25 अक्टूबर की शाम को घर के कमरे में तीनों के शव मिले थे। पोस्टमार्टम के बाद 26 अक्टूबर को उनका दाह संस्कार किया गया। पति और पिता होने के नाते हरिश्चंद्र ने ही तीनों को मुखाग्नि दी थी।
https://ift.tt/tVfs1m6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply