DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

पत्नी ने बेटी-दामाद संग मिलकर पति की हत्या की:आंगन में दफनाया शव, एक महीने तक घर में लगा था ताला, बदबू से हुआ खुलासा

गयाजी में एक महिला ने अपनी बेटी और दामाद के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों ने मिलकर लाश को घर के आंगन में ही दफना दिया और घर में ताला लगाकर फरार हो गए। करीब एक महीने तक घर में ताला लटका रहा। अब जब बंद घर से आसपास के लोगों को बदबू आई तो पड़ोसियों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पड़ताल की जिसके बाद घर के आंगन से शख्स की लाश बरामद की गई। मामला मोहनपुर थाना क्षेत्र के बेलारपुर गांव का है। मृतक की पहचान 45 साल के महेश यादव के रूप में की गई है। वारदात में एक अन्य महिला भी शामिल थी। फिलहाल, पुलिस ने मृतक की पत्नी, उसकी बेटी और दामाद समेत एक अन्य महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पड़ोसियों और गांव के लोगों के मुताबिक, महेश यादव शराबी थी और रोजाना शराब पीकर घर में हंगामा करता था, पत्नी से मारपीट करता था। पड़ोसियों के मुताबिक, महेश थोड़ी-थोड़ी करके पुश्तैनी जमीन बेचता जा रहा था, इसी वजह से महेश की पत्नी परेशान रहती थी। इस बात की जानकारी उसने अपनी बेटी को दी। फिर बेटी और दामाद ने मिलकर कई बार महेश को समझाया भी था, लेकिन थोड़े दिनों तक ठीक रहने के बाद फिर से महेश शराब पीकर हंगामा करने लगता था। महेश नहीं सुधरा तो पत्नी ने बेटी-दामाद संग मिलकर की हत्या की प्लानिंग जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने तीनों आरोपियों से पूछताछ की तो तीनों ने बताया कि लगातार चल रहे विवाद से हम लोग परेशान हो गए थे। इसके बाद तीनों ने मिलकर महेश की हत्या की साजिश रची। फिलहाल, पुलिस से पूछताछ में आरोपियों ने हत्या के दिन, हत्या के तरीके के बारे में क्या बताया है, ये सामने नहीं आ पाया है। उधर, गांव वालों कहना है कि हाल ही में पत्नी ने अपनी बेटी और दामाद के साथ मिलकर महेश की पिटाई भी की थी। गांव के लोगों ने सुलह भी कराई थी। इसके बाद महिला ने बेटी और दामाद के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दे दिया। पड़ोसियों ने बताया कि हमें शक है कि पहले महेश यादव की पिटाई की गई, फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद आंगन में ही करीब डेढ़ से दो फीट गड्ढा खोदकर लाश को उसमें दफना दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए। गांव के लोग बोले- महेश के घर से लगातार बदबू आ रही थी गांव वालो की मानें तो लगातार एक महीने तक घर बंद रहा। धीरे-धीरे पूरे घर से बदबू गांव में आने लगी। आसपास के लोगों को शक हुआ। गांव वालों ने ताला तोड़ा। जैसे ही वे आंगन तक पहुंचे, मिट्टी में दबा शव नजर आया। दोनों पैरों की उंगलियां बाहर दिख रही थीं। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गांव के लोग दहशत में आ गए। लोगों ने तुरंत मोहनपुर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। ‘नहीं सोचा था कि भाभी भइया की हत्या कर देगी’ मृतक के भाई राजेश कुमार यादव ने कहा कि मुझे नहीं पता था कि भइया की भाभी ही हत्या कतर देगी। भइया अक्सर शराब पीकर हंगामा और मारपीट कतरते थे। धीरे-धीरे करके जमीन भी बेच रहे थे। राजेश ने बताया कि पहले भी भाभी ने भइया पर तेज धारदार हथियार से हमला कर चुकी है। उस दौरान भाई के कंधे पर चोट आई थी, लेकिन मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा था। वहीं, मोहनपुर थाना के एसआई उमा प्रसाद ने बताया कि शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम कराया गया। चारों आरोपी गिरफ्तार हैं। मामले की छानबीन जारी है। फिलहाल आवेदन के आधार पर आरोप की सत्यता पता की जा रही है।


https://ift.tt/aYjhkzD

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *