संभल में मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ हत्याकांड जैसी वारदात हुई है। यहां पत्नी ने दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर सोते वक्त कारोबारी पति की हथियार से हत्या कर दी। इसके बाद सिर, धड़ और दोनों हाथों को अलग-अलग कर दिया। घर से 800 मीटर दूर पॉलिथीन में धड़ और एक हाथ भरकर नाले के पास फेंक दिए। फंसने के डर से पत्नी ने 6 दिन बाद पति के लापता होने की गुमशुदगी चंदौसी कोतवाली में दर्ज कराई। 27 दिन बाद उसी नाले के पास उसका सड़ा-गला शव मिला। पोस्टमॉर्टम के दौरान शव के कटे हुए हाथ पर ‘राहुल’ का टैटू मिला, जिसके आधार पर युवक की पहचान हो पाई। पुलिस ने पत्नी से पूछताछ की। घर पहुंचकर छानबीन की तो लोहे की रॉड, तख्त और हीटर पर खून के सूखे धब्बे मिले। पहले तो पत्नी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन पड़ोसियों से पूछताछ में महिला के अफेयर की जानकारी मिली। यही बात उसकी 10 साल की बेटी ने भी बताई। इसके बाद पुलिस ने पत्नी रूबी और उसके दोनों बॉयफ्रेंड गौरव और अभिषेक को हिरासत में लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर तीनों ने जुर्म कबूल कर लिया। हालांकि, शरीर के बाकी हिस्से अब तक नहीं मिले हैं। पुलिस आज घटना का खुलासा कर सकती है। वारदात जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर चंदौसी कोतवाली क्षेत्र की है। खौफनाक हत्या की पूरी कहानी 4 पॉइंट में पढ़िए 1- सड़ा गला शव मिला,टैटू से हुई पहचान
थाना रजपुरा के कस्बा गंवा का रहने वाला राहुल जूते का कारोबार करता था। उसकी शादी 15 साल पहले चंदौसी के मोहल्ला चुन्नी निवासी रूबी से हुई थी। दोनों के 12 साल का बेटा और 10 साल की बेटी है। पुलिस के मुताबिक, 15 दिसंबर की सुबह करीब 9 बजे पतरौआ रोड स्थित ईदगाह के पास नाले में एक युवक का शव मिला, जिसे कुत्ते नोच रहे थे। सूचना पर सीओ मनोज कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। शव काफी सड़ी-गली हालत में था। पहले शव को मोर्चरी में पहचान के लिए रखा गया, लेकिन कोई नहीं आया। पांच दिन बाद यानी 20 दिसंबर को शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। इस दौरान कटे हुए बाजू पर ‘राहुल’ नाम गुदा हुआ मिला। 2- जांच की तो पत्नी के अफेयर के पता चला
शव की पहचान 40 साल के राहुल के रूप में हुई। छानबीन में पता चला कि राहुल 18 नवंबर से लापता था। 24 नवंबर को पत्नी रूबी ने कोतवाली चंदौसी में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने गांव और परिवार वालों से पूछताछ की। पूछताछ में महिला के अफेयर की जानकारी सामने आई। 21 दिसंबर को पुलिस घर जांच करने पहुंची तो तख्त, लोहे की रॉड और बिजली हीटर पर खून के धब्बे मिले। फोरेंसिक टीम ने इन्हें कब्जे में लेकर लैब भेजा। 3- सख्ती से पूछताछ की तो टूट गई महिला
पुलिस का शक गहरा गया। पुलिस ने पत्नी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने दोनों बॉयफ्रेंड के नाम बता दिए। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया। तीनों से अलग-अलग पूछताछ की गई, लेकिन सबके बयान अलग थे। फिर तीनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई तो उन्होंने जुर्म कबूल कर लिया। 4- पत्नी ने कबूला- सोते वक्त की हत्या पुलिस सूत्रों के मुताबिक, महिला ने पूछताछ में बताया है कि 18 नवंबर की रात अपने दोनों प्रेमियों को घर बुलाकर सोते हुए पति की हत्या कर दी। इसके बाद शव को टुकड़ों में काटकर अलग-अलग जगह फेंक दिया। पकड़े जाने के डर से 24 नवंबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। 10 साल की बेटी ने बताया- मम्मी-पापा में अक्सर लड़ाई होती थी। घर पर 3 लोग आते थे। मेरे लिए चॉकलेट लाते थे। एक व्यक्ति कहता था कि बस कुछ महीने और, फिर मैं ही तुम्हें रखूंगा… तुम्हारे पापा बीच से हट जाएंगे। मेरी मां और जिसने भी पापा के साथ यह किया, सबको फांसी मिलनी चाहिए।” सौरभ हत्याकांड के बारे में जानिए- लंदन से लौटकर मेरठ आए मर्चेंट नेवी के पूर्व अफसर सौरभ कुमार राजपूत की उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने 3 मार्च की रात को हत्या कर दी थी। इस काम में उसका साथ बॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला उर्फ मोहित ने दिया था। पहले खाने में दवा मिलाकर बेहोश किया। फिर बेडरूम में सोते समय पति के सीने में मुस्कान ने ही पहला चाकू मारा। मौत के बाद लाश को बाथरूम में ले गए। जहां साहिल ने दोनों हाथ और सिर काटकर धड़ से अलग किया। बॉडी को ठिकाने लगाने के लिए प्लास्टिक के ड्रम में टुकड़े डाले। फिर उसमें सीमेंट का घोल भर दिया। परिवार और पड़ोसियों को गुमराह करने के लिए मुस्कान शिमला-मनाली चली गई। 13 दिन तक वह इंस्टाग्राम पर वीडियो-फोटो अपलोड करती रही, ताकि लोग यही समझते रहें कि वे लोग घूम रहे हैं। इस कत्ल से पर्दा तब हटा, जब 18 मार्च को सौरभ का छोटा भाई राहुल अपने भाई के घर पहुंचा। यहां उसने मुस्कान को एक लड़के (साहिल) के साथ घूमते देखा। भाई कहां हैं? पूछने पर सही जवाब मुस्कान नहीं दे सकी। घर के अंदर से बदबू भी आ रही थी। राहुल ने शोर मचाया, तब पड़ोसी भी इकट्ठा हो गए। पुलिस आई तो मर्डर का पता चला। पुलिस कस्टडी में मुस्कान और साहिल ने कत्ल की पूरी कहानी सुनाई। ——— ——————————— ये खबर भी पढ़ें… संभल में रेपिस्ट को हाथ-पैर बांधकर पीटा:जमीन पर गिराकर लात-घूसे मारे, खिड़की तोड़कर महिला के घर में घुसा था संभल में घर में घुसकर एक महिला के साथ युवक ने रेप किया। विरोध करने पर उसका मुंह दबा दिया। जान से मारने की धमकी दी। शोर होने पर घरवाले मौके पर पहुंच गए। उन लोगों ने युवक के हाथ-पैर बांधकर उसे जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की और लात-घूसे मारे। फिर उसे छोड़ दिया। अगले दिन महिला की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ रेप की रिपोर्ट दर्ज की गई। घटना 19 दिसंबर की है। लेकिन, मारपीट का वीडियो रविवार को सामने आया। मामला थाना ऐंचौड़ा कम्बोह क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/jowWSa9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply