DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

पत्नी को होटल में दूसरे व्यक्ति संग रंगेहाथ पकड़ा:अमृतसर में स्कूटी में लगाए GPS से ढूंढकर पहुंच गया पति; सरेबाजार फूट-फूटकर रोया

पंजाब के अमृतसर में पति ने पत्नी को दूसरे व्यक्ति के साथ होटल में रंगेहाथ पकड़ लिया। इसके बाद वह बाजार में ही जोर-जोर से रोने लगा। पति ने कहा कि शादी के बाद से पत्नी की ऐसी हरकतें रहीं, जिस वजह से उसने उसकी स्कूटी पर GPS लगा दिया था। उसे ट्रैक करते ही वह होटल तक पहुंचा। वहां रंगेहाथ पकड़ी गई पत्नी ने गलती मानने के बजाय कह दिया कि वह पति के साथ नहीं जाना चाहती, वह उसी व्यक्ति के साथ रहेगी, जिसके साथ होटल में पकड़ी गई है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद दोनों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पत्नी के अवैध संबंधों पर 4 अहम बातें… ससुर बोले- MLA की कोठी में कराया था राजीनामा
ससुर ने कहा- मेरे बेटे की शादी को 15 साल हो गए हैं। तब से लेकर बहू का झगड़ा चलता रहता है। पहले भी इसके किसी आदमी के साथ अवैध संबंध थे। तब भी ये पकड़ी गई थी। तब गली-मोहल्ले वालों और गणमान्य लोगों ने बीचबचाव कर समझौता करा दिया था। बहू और उसके माता-पिता ने माफी मांग ली थी। उसके सबूत भी हमारे पास हैं। जब बहू ने माफी मांगी थी तो हमने MLA की कोठी में बैठकर राजीनामा किया था। अब फिर पकड़ी गई है। अब वह सरेआम कह रही है कि मुझे इसी के साथ रहना है, अपने पति के साथ नहीं जाना। पहले इसने उसने अपना भाई बना रखा था। जिसके साथ बहू के अवैध संबंध हैं, वह भी अकड़ता है। डेली वह हमारे गली-मोहल्ले से गुजरता है और यह अकड़ दिखाता है कि मैंने तुम्हारे घर की औरत फंसाई है। ससुर ने आगे कहा- बहू के परिवार वालों को बता दिया है। मगर, वह हमें कोई जवाब नहीं दे रहे हैं। इस वजह से हमने उन्हें अमृतसर बुलाया है ताकि उन्हें बहू की हरकतों के बारे में बता सकें।


https://ift.tt/QUzrvXY

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *