मैनपुरी में एक विवाहिता की मौत के मामले में पुलिस ने पति सहित सात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। यह घटना औंछा थाना क्षेत्र के प्रहलादपुर गांव की है, जहां 23 अक्टूबर को प्रवीना देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि घटना के बाद ससुराल पक्ष के लोग शव को जिला अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए थे। मृतका के पिता राजेश सिंह, जो नगला गढ़ू कुरावली के निवासी हैं, ने पुलिस को दी तहरीर में ससुराल पक्ष पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। पिता के अनुसार, उन्हें 23 अक्टूबर को सूचना मिली थी कि जेठ लाखन सिंह, पति शेषपाल, मंजू देवी, चंद्रशेखर, प्रेमा देवी, रूपा देवी और देवेश कुमार उनकी बेटी को पीट रहे थे। जब तक वह मौके पर पहुंचे, प्रवीना की मौत हो चुकी थी और सभी आरोपी फरार हो गए थे। प्रवीना का शव जिला अस्पताल में मिला था। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने आरोप दोहराया कि ससुराल पक्ष के लोगों ने मिलकर उसकी हत्या की है। प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह ने पुष्टि की कि मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर पति सहित सात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है और जल्द गिरफ्तारी की बात कही है।
https://ift.tt/QJTxY63
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply