यूपी के शामली में पति फारुख ने पत्नी और दो बेटियों को मार डाला. इसके बाद तीनों के शवों को सेप्टिक टैंक के गड्ढे में दफना दिया. परिजनों और पड़ोसियों को शक होने पर पुलिस को सूचना दी गई. तब जाकर इस वारदात का खुलासा हुआ. हालांकि देर रात तक तीनों के शव बरामद नहीं हुए हैं. पुलिस के मुताबिक फारुख का पत्नी से विवाद चल रहा था. उसके बिना बुर्का के बाहर निकलने से भी वह नाराज था. गुस्से में उसने पहले पत्नी को गोली मारी. बेटी बचाने आई तो उसपर भी फायर कर दिया. आखिर में छोटी बेटी का गला घोंट दिया. फारुख ने परिवार में यह कहकर सबको गुमराह किया कि वह पत्नी और बेटियों को उनके मायके छोड़ आया है.
https://ift.tt/OI9l6mg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply