DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

पति से अफेयर के शक में ब्यूटीशियन पर एसिड अटैक:पत्नी ने 1 लाख में दी तेजाब फेंकने की सुपारी; प्लानिंग में मेड भी शामिल थी

पटना के बाढ़ में पार्लर से घर लौट रही ब्यूटीशियन सुषमा गुप्ता पर एसिड अटैक मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटना के वक्त सुषमा के साथ मौजूद 2 महिलाओं नीतू और सुमन देवी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, नीतू को शक था कि सुषमा का उसके पति के साथ अफेयर है। इस बात को लेकर सुषमा से पुराना विवाद चल रहा था। इसी खुन्नस में उसने सुषमा पर सुपारी देकर तेजाब से हमला करवाया। वारदात बाढ़ अनुमंडल के मोकामा थाना क्षेत्र की है। अब सिलसिलेवार तरीके से पढ़िए उस दिन क्या हुआ। पुलिस नीतू तक कैसे पहुंची… मेड के साथ सुषमा पर एसिड अटैक की प्लानिंग की SDPO-1 आनंद कुमार सिंह ने बताया, ‘पीड़िता सुषमा के बयान पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। हम हर एंगल को टटोल रहे थे। जांच में सामने आया कि पीड़िता के साथ जा रही दो महिलाएं नीतू देवी और सुमन देवी ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। नीतू देवी का सुषमा के साथ पुराना विवाद था। नीतू को अपने पति कुंदन मिश्रा और सुषमा के बीच अवैध संबंध का शक था, जिसे लेकर पहले भी विवाद हो चुका था। नीतू ने अपनी मेड सुमन देवी को भी इस साजिश में शामिल किया था। नीतू ने अपनी मेड के साथ मिलकर सुषमा पर एसिड अटैक की साजिश रची। नीतू ने सोचा की चेहरा खराब हो जाएगा तो उसका पति अपने आप सुषमा से दूर हो जाएगा। एसिड अटैक के लिए नीतू ने मोहम्मद अहसान को सुपारी दी। बाइक सवार दो अपराधियों में से एक की पहचान बाढ़ थाना क्षेत्र के मोहम्मद अहसान के रूप में हुई है। 1 लाख रुपए में एसिड अटैक की सुपारी पुलिस ने छापेमारी में नीतू देवी के घर से 97,000 कैश, तीन मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। यह ₹97,000 घटना को अंजाम देने वाले मोहम्मद अहसान को देने के लिए रखे गए थे। मोहम्मद अहसान के घर से तेजाब से जले हुए कपड़े और एक शीशे की बोतल बरामद हुई है, जिनका इस्तेमाल घटना के समय किया गया था। बरामद सभी साक्ष्यों को फोरेंसिक जांच के लिए FSL भेजा जा रहा है। पुलिस के अनुसार, दोनों महिला चाट खिलाने के बहाने पीड़िता को उस रास्ते से ले गई, जहां बाइक सवार दो अपराधी पहले से मौजूद थे। अपराधियों ने बेगूसराय जाने का रास्ता पूछा, जिसके बाद दोनों महिलाओं ने पीड़िता की ओर इशारा किया। अपराधियों ने इशारा समझकर उस पर तेजाब फेंक दिया। एसिड अटैक करने वाले ढूंढ रही पुलिस पुलिस ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एसिड अटैक करने वाले मोहम्मद अहसान की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। घटना में शामिल दूसरे अपराधी की पहचान नहीं हो पाई है। दरअसल, रविवार को पीड़िता ब्यूटी पार्लर बंद कर घर लौट रही थी, इसी दौरान स्टेशन रोड पर उसपर तेजाब से हमला किया गया। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। दो बाइक सवार अपराधियों ने पीड़िता को रोककर उसपर तेजाब से हमला किया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में मोकामा के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। —————- ये खबर भी पढ़िए…. यूपी की टीचर को कंफ्यूजन में शूटर ने मारी गोली:पत्नी ने सौतन को मरवाने के लिए दी थी सुपारी, 3 लाख में डील यूपी की टीचर शिवानी वर्मा की हत्या में बड़ा खुलासा हुआ है। बिहार के अररिया में शूटर ने कंफ्यूजन में शिवानी को गोली मार दी थी। शुक्रवार को पुलिस ने 2 शूटर्स को गिरफ्तार करते हुए हत्याकांड का खुलासा किया। पुलिस ने बताया- इस हत्याकांड की मुख्य साजिशकर्ता फारबिसगंज की हुस्न आरा है। उसने अपने पति की गर्लफ्रेंड को मारने के लिए 3 लाख रुपए में शूटर हायर किए थे। उसने राजा और छोटू नाम के 2 लोगों को गोली मारने की जिम्मेदारी थी। अपराधियों ने पहले शिक्षिका की रेकी की थी। हालांकि, जिस दिन घटना हुई, वो टीचर छुट्टी पर थी। चूंकि दोनों टीचर एक ही रास्ते से स्कूटी पर आती थीं, अपराधियों ने गलती से शिवानी वर्मा को निशाना बना लिया, जिससे उनकी मौत हो गई। पूरी खबर पढ़िए


https://ift.tt/mdvlVwZ

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *