‘पति मर गया, 25 लाख दो’… बीमा क्लेम के लिए पत्नी ने ‘जिंदा’ मार दिया, ऐसे खुल गई पोल

‘पति मर गया, 25 लाख दो’… बीमा क्लेम के लिए पत्नी ने ‘जिंदा’ मार दिया, ऐसे खुल गई पोल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक चौंकाने वाला बीमा फर्जीवाड़ा सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने जिंदा पति को मृत दिखाकर बीमा कंपनी से 25 लाख रुपए का क्लेम हासिल कर लिया. हजरतगंज थाना क्षेत्र में हुए इस सनसनीखेज मामले का खुलासा तब हुआ, जब पति नई बीमा पॉलिसी लेने के लिए दूसरी शाखा में पहुंचा. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

फर्जी दस्तावेजों से रची साजिश

हजरतगंज के शाहनजफ रोड स्थित अवीवा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में जानकीपुरम सेक्टर-एफ निवासी रवि शंकर ने 5 दिसंबर 2012 को 25 लाख रुपए की बीमा पॉलिसी ली थी. उनकी पत्नी केश कुमारी ने 9 अप्रैल 2023 को फर्जी डेथ सर्टिफिकेट और अन्य जाली दस्तावेज जमा कर पति की मृत्यु का दावा किया. कंपनी ने बिना किसी शक के 21 अप्रैल 2023 को केश कुमारी के खाते में एनईएफटी के जरिए 25 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए.

नई पॉलिसी ने खोला राज

मामले का पर्दाफाश तब हुआ, जब रवि शंकर, जो वास्तव में जिंदा थे, बंधन बैंक की शाखा में नई बीमा पॉलिसी के लिए आवेदन करने पहुंचे. कंपनी ने उनके दस्तावेजों की जांच की तो पता चला कि उनके नाम पर पहले ही मृत्यु दिखाकर 25 लाख रुपए का क्लेम लिया जा चुका है. हैरान करने वाली बात यह थी कि रवि शंकर पूरी तरह स्वस्थ और जीवित थे. कंपनी ने तुरंत इसकी जांच शुरू की और केश कुमारी द्वारा जमा किए गए सभी दस्तावेज फर्जी पाए गए.

अवीवा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के सीनियर एग्जीक्यूटिव ने इस फर्जीवाड़े की रिपोर्ट कोर्ट में पेश की. कोर्ट के आदेश पर हजरतगंज पुलिस ने 17 अप्रैल 2025 को दर्ज की गई शिकायत के आधार पर केश कुमारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. पुलिस का कहना है कि इस घोटाले में शामिल अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है. हजरतगंज थाने के प्रभारी ने बताया कि मामले की गहन जांच-पड़ताल की जा रही है और जल्द ही दोषियों को सजा दिलाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे.

लालच ने खोली पोल

बीमा कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के फर्जीवाड़े को रोकने के लिए अब दस्तावेजों की जांच प्रक्रिया को और सख्त किया जाएगा. रवि शंकर के जिंदा होने की जानकारी ने न केवल इस घोटाले का खुलासा किया, बल्कि बीमा कंपनियों के लिए भी एक सबक बन गया है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/tay6nBY