DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

‘पति बच्चों के सामने संबंध बनाने की जिद करता’:महिला ने पति पर लगाया मारपीट का आरोप, कहा- दूसरी औरत से अफेयर है, साथ नहीं रहूंगी

पटना में एक विकलांग महिला ने अपने ही पति पर जबरदस्ती संबंध बनाने की जिद करने का आरोप लगाया है। वह भी तब जब बच्चे मौजूद हो। उसका कहना है कि उसका पति बच्चों के सामने ही कभी कमर पकड़ लेता है, तो कभी कपड़ा उतारने लगता है। इससे वह काफी परेशान है। इतना ही नहीं, अगर वह उसकी बात नहीं मानती है तो उसके साथ मारपीट भी करता है। महिला का कहना है कि पति का दूसरी महिला से चक्कर भी है। वह उस औरत को कहता है कि उसकी पत्नी मर चुकी है। इन्हीं सब बातों से प्रताड़ित होकर महिला सखी पटना के वन स्टॉप सेंटर पहुंची है। पति पर मारपीट का लगाया आरोप पीड़िता ने कहा कि मेरे पति रोज रात में शराब पीकर आते हैं और मेरे साथ मारपीट करते हैं। बच्चों के सामने वह मेरा कपड़ा उतारने लगते हैं, और जब मैं मना करती हूं तो फिर मुझे मारते हैं। कोई भी मां अपने बच्चों के सामने कपड़े नहीं उतारेगी। मैं इतना अत्याचार सह कर उनके साथ नहीं रहना चाहती हूं। मेरे पति का दूसरी औरत के साथ भी संबंध है। वह मुझे रात में बोलकर जाते थे कि रिक्शा चलाने जा रहा हूं, ताकि ज्यादा पैसे कमाऊं। मैं भी यह सोचती थी कि मेरा पति बाहर कमाने गया है। दूसरी औरत का पति बनकर रूम दिलाने जाता था पीड़िता का पति जब 10 दिन तक यह सिलसिला चलता रहा, तब मेरे पड़ोस की चाची ने बताया कि उन्होंने रात में मेरे पति को दो नंबर की औरत के साथ देखा है। इस पर जब मैंने अपने पति से सवाल पूछा तब उन्होंने मेरे साथ मारपीट की और तभी से हमारा झगड़ा हमेशा होते रहा है। एक दिन मैंने अपने आंखों से मेरे पति को दूसरी औरत के साथ बिस्तर पर देखा था। मेरे पति ने मुझे दूसरी औरत के सामने जीते जी मार दिया। उन्होंने कहा कि मैं उनकी भाभी हूं, उनकी पत्नी मर चुकी है। सुबह 6 बजे फोन आता था बिजी दूसरी ओर महिला के पति विष्णु (36) ने कहा कि मेरे ऊपर लगाए गए सारे इल्जाम गलत है। मेरी पत्नी का ही कई लड़कों के साथ चक्कर है। जब मैं बाहर रहकर कमाता था और सुबह 6 बजे फोन करता था, तो मेरी पत्नी का फोन बिजी आता था। मेरे घर पर उसका यार आकर रहता था। यहां तक कि उसने मेरी बेटी पर भी हाथ उठाया था। अपनी पत्नी की इस हरकत के कारण ही मैं उसे मारता हूं। अगर मेरी पत्नी कहती है कि मेरा दूसरी औरत के साथ संबंध है तो वह प्रूफ दिखाए। वह एक विकलांग महिला है तो उसका केस आगे जाएगा। आदमी को कोई पूछने वाला नहीं है। मैं बस यही चाहता हूं कि मेरी पत्नी अच्छे से घर में रहे, मेरी बात माने, मैं उसे कमाकर लाकर दूंगा। कार्रवाई के दौरान महिला के घर गई वन स्टॉप सेंटर की टीम सखी वन स्टॉप सेंटर की काउंसलर शिल्पी कुमारी ने कहा कि यह महिला अपना आवेदन लेकर 2 दिसंबर को हमारे पास आई थी, तब वह बुरी तरह घायल थी। उसके पति ने उसे बहुत मारा था, इसलिए उसके सिर से खून भी बह रहा था। हमने पहले उसे मेडिकल ट्रीटमेंट प्रोवाइड किया। बाद में पूछताछ में पता चला कि उसके पति शराब काफी पीते हैं। वह उस पर काफी शक करते हैं और इसी शक के आधार पर उसके साथ मारपीट भी करते हैं और उसका मोबाइल भी छीन लिए हैं। हम कार्रवाई के दौरान उनके घर भी गए और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की, तो उन्होंने भी वही बात बोली। हमने दोनों को वन स्टॉप सेंटर बुलाकर काउंसलिंग किया। पति का कहना है कि वह अपनी पत्नी को किसी भी हालत में मोबाइल नहीं देगा, क्योंकि उसे ऐसा लगता है कि उसकी पत्नी दूसरे लड़कों से बात करती है। पीड़िता का कहना है कि वह आत्मनिर्भर होना चाहती है। वह दिव्यांग होकर भी कमाना चाहती है। ऐसे में काम के दौरान उसे मोबाइल की जरूरत पड़ सकती है। आज की काउंसलिंग के दौरान दोनों की आपसी सहमति नहीं बन पाई है, इसलिए हमने अगली तारीख दी है। महिला की पैर में पोलियो मामला पटना सिटी का है। दोनों की शादी साल 2012 में हुई थी। दोनों के तीन बच्चे हैं, जिसमें दो बेटा और एक बेटी है। महिला जन्म से दिव्यांग नहीं है, बल्कि उसे 10 साल की उम्र में पोलियो मार दिया था। अभी यह लोग अपने तीनों बच्चों के साथ एक रूम के किराए के घर पर रहते हैं। पति रिक्शा चलाता है और 2018 में कमाने के लिए तमिलनाडु गया था। इसी साल छठ में वह घर वापस आया था। पिछले 2 महीने से उसका पति ज्यादा मारपीट करने लगा और यहां तक गाली गलौज भी करता था, जिससे तंग आकर महिला वन स्टॉप सेंटर पहुंची थी।


https://ift.tt/W52yMBX

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *