किशनगंज के कोचाधामन प्रखंड में दहेज प्रताड़ना की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां दस्तकखोल गांव में एक पति ने अपनी पत्नी के चेहरे पर चूल्हे में खौल रहा ‘मार’ (चावल का माड़) फेंक दिया। गंभीर रूप से झुलसी महिला नफीसा खातून का इलाज किशनगंज सदर अस्पताल में चल रहा है। आठ साल से दहेज के लिए प्रताड़ना पीड़िता नफीसा खातून की शादी लगभग आठ साल पहले अजीजुल हक से हुई थी। नफीसा के मामा श्याम मोहम्मद के अनुसार शादी के बाद से ही ससुराल वाले लगातार दहेज की मांग करते थे। मारपीट, गाली-गलौज और मानसिक प्रताड़ना नफीसा की जिंदगी का हिस्सा बन गई थी। रसोई में खाना बनाते समय वारदात श्याम मोहम्मद ने बताया कि घटना के दिन नफीसा रसोई में खाना बना रही थी। इसी दौरान कहासुनी शुरू हुई। आरोप है कि झगड़े के बीच अजीजुल हक ने चूल्हे पर रखा खौलता हुआ ‘मार’ उठाया और सीधे पत्नी के चेहरे पर फेंक दिया। नफीसा चीखते हुए जमीन पर गिर पड़ी और करीब आधे घंटे तक तड़पती रही। पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि पति और अन्य ससुरालवालों ने न तो उसे पानी दिया और न ही अस्पताल ले जाने की कोशिश की। पड़ोसियों की मदद से पहुंची अस्पताल नफीसा की चीखें सुनकर पड़ोसियों ने मामले की सूचना उसके मामा को दी। श्याम मोहम्मद मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को डायल-112 पर कॉल किया। पुलिस की मदद से नफीसा को सदर अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों के अनुसार, महिला के चेहरे, मुंह और गर्दन पर गहरे जलन के निशान हैं। उसकी हालत अभी गंभीर है। फिलहाल शिकायत दर्ज नहीं, परिजन मुकदमा करेंगे दर्ज इस घटना में अब तक थाने में लिखित शिकायत दर्ज नहीं हो सकी है। हालांकि परिजनों का कहना है कि वे दहेज प्रताड़ना, मारपीट और जानलेवा हमले की धाराओं में FIR दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं। पुलिस ने भरोसा दिया है कि शिकायत मिलते ही आरोपी पति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गांव में इस वारदात को लेकर भारी आक्रोश है। स्थानीय लोग पीड़िता को न्याय दिलाने और आरोपी पर तुरंत गिरफ्तारी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
https://ift.tt/SAHbOmt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply