DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

पति-देवर के साथ बॉयफ्रेंड का मर्डर, सिर काटा:: समस्तीपुर में घर बनाने के लिए पैसे नहीं देने पर हत्या; मार्च में होनी थी शादी

‘मेरे भाई गोलू का पड़ोस की शादीशुदा महिला निर्मला देवी से एक साल से अफेयर चल रहा था। निर्मला के पति और हम लोगों को भी इसकी भनक थी। हम लोगों ने गोलू को आगाह भी किया था, लेकिन शायद जिस उम्र का गोलू था, लड़के गलत राह पर चले ही जाते हैं। निर्मला देवी को मेरे भाई गोलू को समझाना चाहिए था, लेकिन उसने उल्टा मेरे भाई को प्यार के जाल में फंसा लिया और उससे 10, 20, 50 हजार रुपए करके लाखों रुपए ठग लिए थे। निर्मला देवी का मकान हम लोगों के घर के पास ही है। महिला का पति संजीव शर्मा कारपेंटर है, उसकी कमाई उतनी ज्यादा नहीं है, लिहाजा घर पक्का नहीं है। मकान बनवाने के लिए निर्मला मेरे भाई से 1 लाख रुपए की डिमांड कर रही थी, उसे घर बनवाना था, लेकिन जब मेरे भाई ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो साजिश के तहत गोलू की हत्या कर दी।’ ये बातें मृतक गोलू सिंह के भाई संजीत सिंह ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कही। दरअसल, समस्तीपुर और दरभंगा के बॉर्डर इलाके किशनपुर बैकुंठ गांव के रहने वाले 25 साल के गोलू सिंह की 19 नवंबर को सिर कटी लाश मिली थी। 20 नवंबर को गोलू का सिर बरामद किया गया था। गोलू 15 नवंबर से ही लापता था, जिसके बाद उसके भाई ने हायाघाट थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गोलू सिंह दरभंगा के हायाघाट में ही मुर्गी फॉर्म चलाता था। गोलू के अफेयर की कहानी क्या थी, महिला की कहानी क्या है, कैसे महिला ने अपने पति और देवर संग मिलकर गोलू की हत्या की साजिश रची। हत्या को लेकर गोलू के परिवार के लोगों ने क्या कहा? पढ़ें पूरी रिपोर्ट… सबसे पहले जानिए, गोलू और निर्मला देवी की अफेयर की कहानी गोलू सिंह के घर से करीब 300 मीटर दूर निर्मला देवी का घर है। पड़ोसी होने की वजह से निर्मला देवी का गोलू के घर और गोलू का निर्मला देवी के घर आना जाना था। आने-जाने के दौरान दोनों के बीच बातचीत होती थी। एक दिन गोलू निर्मला के घर उस वक्त पहुंचा, जब निर्मला का पति संजीव घर पर नहीं था। इस दौरान गोलू ने निर्मला से अपने प्यार का इजहार किया। पहले तो निर्मला ने मना किया, लेकिन बाद में वो मान गई। इसके बाद दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगी। करीब एक साल से गोलू और निर्मला का अफेयर चल रहा था। गोलू के बड़े भाई संजीत के मुताबिक, निर्मला देवी ने एक साल में 10, 20 और 50 हजार करके गोलू से लाखों रुपए ऐंठ चुकी थी। कुछ महीने पहले उसने घर बनवाने के लिए गोलू से एक लाख रुपए की डिमांड की थी, लेकिन गोलू ने पैसे देने से इनकार कर दिया था। संजीत के मुताबिक, निर्मला देवी के पति संजीव शर्मा और उसके देवर दीपक शर्मा को जब अफेयर के बारे में पता चला था, तब उन्होंने पहले तो निर्मला को डांटा था, उसकी पिटाई भी की थी। बाद में गोलू से रुपए ऐंठने का दबाव भी बनाया था। जब संजीव और दीपक को पता चला कि गोलू ने पैसे देने से इनकार कर दिया है, तो दोनों ने निर्मला के साथ मिलकर गोलू की हत्या की साजिश रच दी। 14 नवंबर की रात घर से निकला, फिर नहीं लौटा गोलू संजीत शर्मा के मुताबिक, मेरी बहन की शादी हो चुकी है, मेरी भी शादी 6 महीने पहले हुई थी। हम दोनों भाई मिलकर मुर्गी फॉर्म चलाते थे। हम लोग तो गोलू के लिए दुल्हन तलाश रहे थे। मार्च तक उसकी शादी भी कर देते। संजीत के अनुसार, 14 नवंबर की रात 7 बजे गोलू खाना खाकर अपने मुर्गी फॉर्म पर सोने चला गया था। रात 9:30 बजे उनके स्टाफ उमेश पासवान ने गोलू को जगाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं उठा। 15 नवंबर की सुबह जब गोलू घर नहीं लौटा, तो परिजनों को लगा कि वो किसी काम से बाहर गया होगा। शाम 6:30 बजे तक जब गोलू घर नहीं आया, तो परिजन उसकी तलाश में जुट गए। जब गोलू की किसी तरह की जानकारी नहीं मिली, तो 16 नवंबर को संजीत सिंह उर्फ भोला ने हायाघाट थाने में अपने भाई के अपहरण और हत्या की आशंका जताते हुए लिखित आवेदन दिया। पुलिस जांच जारी थी कि 19 नवंबर को फॉर्म हाउस से 2 किलोमीटर दूर बागमती नदी बांध के किनारे एक सिर कटा शव मिलने की सूचना मिली। संजीत सिंह और उनके परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे। उन्होंने ब्रेसलेट और कलावा देखकर शव की पहचान गोलू कुमार के रूप में की। 20 नवंबर को डॉग स्क्वॉयड ने सिर को 500 मीटर दूर ढूंढा था 19 नवंबर को गोलू के सिर कटी लाश को कब्जे में लेने के बाद पुलिस ने सिर के तलाश में जुट गई थी। 20 नवंबर को घटनास्थल से करीब 500 मीटर दूर डॉग स्क्वॉड ने गोलू के सिर को ढूंढा था। वहीं पर मांस का लोथड़ा और सिर के बाल भी मिले थे। गोलू की लाश मिलने के बाद उसके परिजन ने पुलिस को निर्मला देवी के बारे में बताया था। इसके बाद पुलिस ने निर्मला देवी, उसके पति संजीव, देवर दीपक और संजीव के दोस्त प्रकाश पासवान को हिरासत में लेकर पूछताछ करनी शुरू की। सख्ती बरतने पर चारों ने गोलू की हत्या की बात कबूल कर ली। घटना को लेकर हायाघाट थाना प्रभारी रविंद्र भारती से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस घटना में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें 4 लोगों को जेल भेज दिया गया है, तीन लोगों से पूछताछ की जा रही है।


https://ift.tt/oR8GqtZ

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *