मोतिहारी के पताही प्रखंड के गोनाही गांव निवासी जदयू नेता पवन कुमार बंसल और बड़का बलुआ गांव की पूर्व जिला पार्षद उमा देवी को पकड़ीदयाल अनुमंडल अनुश्रवण समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति शिवहर सांसद लवली आनंद की अनुशंसा पर अनुमंडल पदाधिकारी मंगला कुमारी द्वारा की गई है। अनुमंडल पदाधिकारी ने पवन कुमार बंसल और उमा देवी को 23 दिसंबर 2025 को पकड़ीदयाल अनुमंडल में आयोजित होने वाली अनुश्रवण समिति की बैठक में शामिल होने के लिए पत्र जारी कर सूचित किया है। दोनों नेताओं के पकड़ीदयाल अनुमंडल अनुश्रवण समिति में सदस्य बनने पर कई प्रमुख हस्तियों ने बधाई दी है। बधाई देने वालों में शिवहर सांसद लवली आनंद, पूर्व सांसद आनंद मोहन, मधुबन विधायक राणा रणधीर, चिरैया विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मो. अमीरुल हक, मुखिया सुरेश प्रसाद सिंह, कृष्णमोहन कुमार, सुनील कुमार, विकास कुमार उर्फ निक्कू सिंह, अभिषेक कुमार, उप प्रमुख प्रतिनिधि ओमप्रकाश सिंह, अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि बच्चा सिंह, अरुण कुमार सिंह और संतोष कुमार सिंह शामिल हैं।
https://ift.tt/V3PwY4g
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply