पिथौरागढ़ में पतंजलि गाय के घी का नमूना मानकों पर खरा न उतरने पर कोर्ट ने निर्माता कंपनी सहित तीन कारोबारियों पर कुल 1 लाख 40 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। यह कार्रवाई खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा दायर मुकदमे पर सुनवाई के बाद गुरुवार को की गई। खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन पिथौरागढ़ के असिस्टेंट कमिश्नर आर.के. शर्मा ने बताया कि 20 अक्टूबर 2021 को तत्कालीन वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप जैन ने कासनी स्थित करन जनरल स्टोर से पतंजलि गाय के घी का नमूना लिया था। गाजियाबाद की लैब की जांच में घी सबस्टैंडर्ड निकला नमूना पहले रुद्रपुर की राजकीय प्रयोगशाला में जांचा गया, जहां इसे मानकों से नीचे पाया गया। इसके बाद निर्माता कंपनी के अनुरोध पर नमूना राष्ट्रीय खाद्य प्रयोगशाला गाजियाबाद भेजा गया, जहां की रिपोर्ट में भी घी को सबस्टैंडर्ड घोषित किया गया। मामले में खाद्य सुरक्षा विभाग ने कोर्ट में मुकदमा दायर किया। अपर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह की अदालत में सुनवाई के बाद पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड (निर्माता) पर एक लाख रुपए, ब्रह्म एजेंसिज (डिस्ट्रीब्यूटर) पर 25,000 रुपए, और करन जनरल स्टोर (विक्रेता) पर 15,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया।
https://ift.tt/7N0e5Uz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply