सिटी रिपोर्टर| औरंगाबाद ठंड का शुरू होते ही चोरी की घटनाओं में इजाफा देखा जा रहा है। ताजा मामला अंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-139 के किनारे स्थित हरदता गांव का है, जहां गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने सुनियोजित ढंग से भीषण चोरी की वारदात को अंजाम देकर पूरे इलाके में दहशत फैला दी। चोरों की चाल इतनी शातिर थी कि उन्होंने चोरी से पहले आसपास के घरों की कुंडी बाहर से बंद कर दी, ताकि कोई भी व्यक्ति बाहर निकलकर विरोध न कर सके। चोरों ने सबसे पहले पड़ोसियों के घरों का दरवाजा बाहर से कुंडी लगाकर बंद किया। इसके बाद गांव निवासी दामोदर दुबे के घर को निशाना बनाया गया। जिस कमरे में परिवार के सदस्य सो रहे थे, उस कमरे की भी कुंडी बाहर से बंद कर दी गई। इसके बाद चोरों ने घर के अन्य कमरों में प्रवेश कर एक-एक कर ताले तोड़े और सामान समेटते चले गए।चोर घर से एक कमरे में रखा बक्सा और दो अटैची लेकर फरार हो गए। यही नहीं, दामोदर दुबे के दूसरे मकान में भी चोरों ने घुसपैठ की। वहां कमरे में रखे गोदरेज और पलंग को तोड़कर सारा सामान निकाल लिया गया। चोरों ने कुल पांच बक्सा, दो अटैची और तीन ट्रॉली चोरी की, जिनमें कीमती आभूषण, कपड़े और अन्य जरूरी घरेलू सामान शामिल थे। जहानाबाद| शुक्रवार को नगर थाना क्षेत्र के माले ऑफिस के समीप कर्पूरी नगर मे बीती रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया और मेंन गेट का ताला तोड़कर तीस हजार नगद समेत लाखों के आभूषण की चोरी कर ली। इस संदर्भ में घोसी थाना क्षेत्र के भखरा गांव निवासी बीना देवी ने नगर थाना में चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। सूचक ने बताया है कि वह माले ऑफिस के समीप किराए के मकान में रहते हैं। 14 दिसंबर को अपना घर में ताला लगाकर पैतृक घर चले गए थे 17 दिसंबर को सुबह में सूचना मिली कि आपके घर का ताला टूटा पड़ा है एवं घर में चोरी हो गई है। सूचना के बाद जब हम जहानाबाद पहुंचे तो देखा कि मेंन गेट का ताला टूटा पड़ा है एवं घर के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा है। घर में अंदर प्रवेश किया तो देखा कि सभी कैमरे का ताला भी टूटा हुआ है एवं कमरे में रखे अलमीरा से सोने का टीका कान वाली मंगलसूत्र एवं₹30000 नगद गायब हैं। पड़ोसी भी घर में बने बंधक घटना के दौरान जब गृहस्वामी को आहट महसूस हुई तो उन्होंने पड़ोस में रहने वाले अपने भतीजे अनिल कुमार दुबे को आवाज दी। बाहर निकलने का प्रयास करने पर पता चला कि घर का मुख्य दरवाजा बाहर से बंद है। इसके बाद उन्होंने अपने भाई अशोक दुबे को आवाज दी, लेकिन उनके घर का दरवाजा भी बाहर से कुंडी लगी मिली। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए फोन के माध्यम से आसपास के ग्रामीणों को सूचना दी गई। ग्रामीणों के पहुंचने पर दरवाजे की कुंडी खोली गई, तब जाकर सभी लोग घर से बाहर निकल सके, लेकिन तब तक चोर फरार हो चुके थे। गृहस्वामी दामोदर दुबे ने बताया कि उनके चार बेटे बाहर रहकर काम करते हैं और उनका कीमती सामान घर में ही रखा हुआ था। चोरी गए सामान में करीब 15 लाख रुपये मूल्य के आभूषण सहित अन्य कीमती वस्तुएं शामिल हैं। उन्होंने आशंका जताई कि चोरों ने बिना किसी आवाज के ताला खोलने के लिए किसी रासायनिक केमिकल का इस्तेमाल किया होगा।
https://ift.tt/XQdelPh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply