भास्कर न्यूज | हसनपुर प्रखंड की औरा पंचायत के पटसा गांव में हेल्थ एंड वेलफेयर सेंटर भवन पिछले 4 सालों से निर्माणाधीन है। इस भवन का निर्माण कार्य करीब 70 फीसदी से अधिक पूरा हो चुका है। लेकिन फिलहाल पिछले एक साल से काम रूका हुआ है। इसका परिणाम है कि इस पंचायत के लोगों को हेल्थ एंड वेलफेयर सेंटर का लाभ नहीं मिल पा रहा है। पंचायत के लोगों को इलाज कराने के लिए पंचायत से करीब 7 से 8 किलोमीटर दूर प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएचसी तक पहुंचना पड़ता है। फिलहाल पंचायत के लोगों को एक उद्धारक की तलाश है जो भवन निर्माण कार्य पूरा करने के लिए ठोस पहल कर सके। बताया जाता है कि औरा पंचायत की पटसा में साल 2021 में ग्रामीण स्वास्थ्य विभाग की ओर से हेल्थ एंड वेलफेयर सेंटर भवन का निर्माण कार्य शुरू किया गया। इस भवन का निर्माण करीब 67 लाख रुपए की लागत से होना है। निर्माण कार्य शुरू होने के बाद अगले एक साल तक भवन का निर्माण सही तरीके से किया गया। साल 2022 के अंत में निर्माण कार्य ठप हो गया। निर्माण कार्य ठप होने के बाद पंचायत के मुखिया ने इस समस्या के बारे में स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारी को अवगत कराया। जिला स्तरीय पदाधिकारी के निर्देश पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम ने इस निर्माणाधीन भवन का जायजा लेकर इसकी रिपोर्ट जिला में भेज दिया। इसके बावजूद रूका हुआ निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका। साल 2023 व 2024 में भवन निर्माणाधीन स्थिति में शोभा की वस्तु बना रहा। 2025 में पंचायत के मुखिया ने एमएलसी से सहायता मांगी। एमएलसी के पहल पर संवेदक को बदल कर काम चालू कराया गया। करीब 80 फीसदी तक काम पूरा हो गया। इसी बीच पूर्व व नया संवेदक के बीच का विवाद न्यायालय तक पहुंच गया। फिलहाल विवाद समाप्त हो चुका है। फिर भी काम चालू नहीं किया गया है। बताया जाता है कि पटसा में पूर्व से संचालित स्वास्थ्य उपकेंद्र का भवन काफी जर्जर हो चुका था। इसमें मरीजों का इलाज नहीं हो रहा था। पंचायत के मरीजों को इलाज कराने में काफी परेशानी होती है। समय से इलाज नहीं होने के कारण जान जाने का भय भी बना रहता था। विभागीय पहल पर स्वास्थ्य उपकेंद्र के एवज में हेल्थ एंड वेलफेयर सेंटर भवन का निर्माण कार्य शुरू किया गया। ^निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण कर चुके हैं। फिलहाल निर्माण कार्य ठप है। निर्माण कार्य पूरा करने के लिए भवन निर्माण से संबंधित विभाग को पत्र लिखा जाएगा। -डॉ. अरविंद कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी
https://ift.tt/jQHb82L
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply