भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) न्यायमूर्ति सूर्यकांत कल शुक्रवार को 2 दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचें। उनके आगमन को लेकर पटना हाईकोर्ट और जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां की गई। पटना एयरपोर्ट पर पटना हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सुधीर सिंह समेत अन्य वरिष्ठ न्यायाधीश ने कल उनका स्वागत किए। वहीं आज शनिवार को सीजेआई न्यायमूर्ति सूर्यकांत पटना हाईकोर्ट परिसर में कई महत्वपूर्ण भवनों का शिलान्यास करेंगे। इनमें एडीआर भवन, सभागार भवन, प्रशासनिक ब्लॉक, आवासीय परिसर, महिला अधिवक्ता कार्यालय के एक्सटेंशन भवन और अस्पताल भवन शामिल हैं। इन परियोजनाओं पर कुल 302.56 करोड़ रुपए की लागत आएगी। हाईकोर्ट परिसर को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं प्रस्तावित एडीआर भवन और सभागार 8,055 वर्गमीटर क्षेत्रफल में होंगे। इनके बेसमेंट में 76 कार पार्किंग स्लॉट बनाए जाएंगे। भवन में पांच मध्यस्थता कक्ष, विभिन्न मंजिलों पर एक हजार लोगों के बैठने की क्षमता वाला सभागार, सम्मेलन कक्ष, प्रशिक्षण कक्ष, कैफेटेरिया और सुरक्षा से जुड़ी आधुनिक सुविधाएं होंगी। इसके अलावा बहुमंजिला कार पार्किंग भवन का भी शिलान्यास किया जाएगा, जिसमें 508 वाहनों की पार्किंग की सुविधा होगी। पुनपुन में बनेगा बिहार न्यायिक अकादमी का नया कैंपस आज ही सीजेआई पुनपुन प्रखंड के पोठी (शहरी क्षेत्र) में बिहार न्यायिक अकादमी के नए कैंपस का भूमि पूजन और शिलान्यास करेंगे। यह कैंपस 38.77 एकड़ भूमि में विकसित किया जाएगा। यहां न्यायिक अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त भवन बनाए जाएंगे। कैंपस में नया जजेज गेस्ट हाउस, प्रशासनिक भवन, 1,166.38 वर्गमीटर में आवासीय भवन, 1,075 वर्गमीटर में हाई-स्पीड सभागार भवन और जी+4 अस्पताल भवन के निर्माण की योजना है। मुख्य न्यायाधीश के घर पर रुके सीजेआई वहीं, शुक्रवार को सीजेआई न्यायमूर्ति सूर्यकांत पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के आवास पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर प्रसिद्ध लोकगायिका मैथिली ठाकुर की ओर से प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट और पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीशों के साथ-साथ वरिष्ठ अधिवक्ता और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।
https://ift.tt/jQm5BIb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply