पटना सिटी के चौक थाना पुलिस ने एक कार्रवाई करते हुए चोरी की तीन स्कूटी और एक मोटरसाइकिल जब्त की है। यह कार्रवाई 23 दिसंबर 2025 की मध्य रात्रि को गुप्त सूचना के आधार पर की गई। पुलिस को 23 दिसंबर की रात सूचना मिली थी कि किला रोड स्थित राधे कुमार की झोपड़ी में चोरी की गाड़ी छिपाए गए हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए चौक थाना पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया और तत्काल छापेमारी की। तीन चोरी की स्कूटी और एक मोटरसाइकिल बरामद पुलिस टीम ने किला रोड स्थित झोपड़ी की तलाशी ली, जहां से तीन चोरी की स्कूटी और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। सभी जब्त गाड़ी को चौक थाना लाया गया और कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई। पुलिस जांच में राधे कुमार, बेटा किशन राय, निवासी किला घाट रोड, कैमाशिकोह, थाना चौक, जिला पटना को मुख्य आरोपी बताया गया है। पुलिस के अनुसार, राधे कुमार चौक थाना में दर्ज दो अलग-अलग चोरी के मामलों में पहले से ही फरार है। चोरी की गाड़ियों को झोपड़ी में छिपाकर रखता था चौक थाना प्रभारी मनजीत ठाकुर ने बताया कि आरोपी लंबे समय से गाड़ी चोरी के धंधे में सक्रिय था और चोरी की गाड़ियों को झोपड़ी में छिपाकर रखता था। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि ये गाड़ी कहां से चोरी किए गए थे और इस गिरोह में कौन-कौन लोग शामिल हैं। पुलिस ने मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर वाहन चोरी के पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा।
https://ift.tt/QBha9Ug
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply