पटना साहिब तख्त श्री हरमंदिर गुरुद्वारा में गुरु गोबिंद सिंह महाराज का 359वां प्रकाश उत्सव प्रभात फेरी के साथ शुरू हो गया है। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने गुरुवार को इस प्रभात फेरी का आयोजन किया। यह उत्सव सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह महाराज और चारों साहिबजादों की शहादत को समर्पित है। सुबह पटना साहिब गुरुद्वारा से प्रभात फेरी की शुरुआत हुई। इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों ने भाग लिया। संगत “जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल” के जयकारों और शबद-कीर्तन के साथ आगे बढ़ रही थी। प्रभात फेरी अशोक राजपथ के रास्ते पटना साहिब स्टेशन तक गई और वहां से वापस पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचकर संपन्न हुई। पूरे रास्ते में सिख संगत के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी प्रभात फेरी का स्वागत किया। शहादत से जुड़े शब्दों का गायन किया प्रभात फेरी के दौरान रागी जत्थों ने गुरु गोबिंद सिंह महाराज के जीवन, उनके बलिदान और चारों साहिबजादों की शहादत से जुड़े शब्दों का गायन किया। छोटे बच्चे भी केसरिया झंडे और सिख ध्वज लेकर प्रभात फेरी में शामिल हुए। रास्ता में विभिन्न स्थानों पर संगत के लिए जलपान और प्रसाद की व्यवस्था की गई थी। चाय, बिस्कुट, शरबत और अन्य जलपान सामग्री वितरित की गई, जिसे राहगीरों और स्थानीय लोगों ने भी ग्रहण किया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने आयोजन की व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित किया। धर्म के रास्ते पर चलने की प्रेरणा देती इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रभात फेरी का उद्देश्य गुरु गोबिंद सिंह महाराज के आदर्शों, साहस, त्याग और मानवता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि चारों साहिबजादों की शहादत सिख इतिहास का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो आने वाली पीढ़ियों को सत्य और धर्म के रास्ते पर चलने की प्रेरणा देती है। प्रभात फेरी के समापन पर अरदास की गई और गुरु महाराज से समाज में शांति, भाईचारे और सद्भाव बनाए रखने की कामना की गई। श्रद्धालुओं ने इस आयोजन को अत्यंत प्रेरणादायक बताते हुए ऐसे कार्यक्रमों को निरंतर आयोजित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
https://ift.tt/Y14Xo7w
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply