सिटी रिपोर्टर | नवादा महज दो साल पहले चालू हुए नेशनल हाईवे के ओवरब्रिज में दरार आ गया है। यह दरार नवादा शहर से सटे अकौना के पास स्थित ओवरब्रिज में दिखाई दी है। ब्रिज में आई इस दरार को देखकर स्थानीय लोग भयभीत हो रहे हैं। भारी-भरकम लागत और कड़ी निगरानी में बने इस ब्रिज में इस तरह का क्रैक आना लोगों को अचंभित कर रहा है। कई लोग इसे निर्माण के दौरान गुणवत्ता से समझौता करने का नतीजा बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने इसकी तस्वीरें शेयर कर आक्रोश व्यक्त किया है।मामला सामने आने के बाद एनएचआई अथॉरिटी को सूचना दी गई है। पथ निर्माण विभाग ने भी इस संबंध में रिपोर्ट भेजी है। बता दें कि अतिव्यस्त राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 20 पर कई स्थानों पर दरारें दिखाई दे रही हैं। एक्सप्रेसवे की तरह सपाट और सुंदर बनाए गए ओवरब्रिज देखने में आकर्षक हैं, लेकिन कई जगहों पर पड़ी दरारें और हल्के गड्ढे लोगों की चिंता बढ़ा रहे हैं। ब्रिज पर सिर्फ हल्की दरारें ही नहीं, बल्कि कई जगह बेतरतीब क्रैक दिखाई दे रहे हैं। कहीं एक साथ दो दरारें हैं और बीच का हिस्सा अलग-थलग नज़र आता है। एक जगह सड़क के बिलकुल किनारे दरार है, जबकि दूसरी जगह सड़क के बीचोबीच गहरी दरार पड़ी है। नवादा होकर गुजर रही पटना–रांची फोरलेन सड़क देखने में तो चकाचक लगती है, लेकिन इसके रखरखाव में जिम्मेदार एजेंसी पिछड़ रही है। चाहे नेशनल हाईवे पर नियमित सफाई की बात हो, स्ट्रीट लाइट की, या फिर धूल कम करने के लिए पानी छिड़काव की—इन सभी में लापरवाही साफ दिख रही है। शिकायत पर एनएचआई काम कर रहा है ^सद्भावना चौक से अकौना तक सर्विस लेन खराब होने की शिकायत पर एनएचआई काम कर रहा है। सड़क के ब्रिज पर दरार और अन्य समस्याएं सामने आई हैं, जिसका संज्ञान लेकर एनएचआई को मरम्मत के लिए रिपोर्ट भेजी गई है। — विकास चंद्र, कार्यपालक अभियंता, पीडब्ल्यूडी 1. गुणवत्ता पर सवाल: भारी लागत के बावजूद क्रैक आने से निर्माण की गुणवत्ता पर स्थानीय लोग आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। 2. व्यापक समस्या: ओवरब्रिज के अलावा, अतिव्यस्त NH-20 के कई अन्य हिस्सों में भी दरारें और हल्के गड्ढे दिखाई दे रहे हैं। 3. कई तरह के क्रैक: ब्रिज पर सिर्फ हल्की नहीं, बल्कि बेतरतीब और गहरी दरारें हैं—कुछ किनारे पर, तो कुछ सड़क के बीचोबीच। बारिश से नुकसान: ग्रामीणों के अनुसार, बरसात के दौरान सड़क को काफी नुकसान पहुंचा था, और छोटी दरारें अब बढ़ गई हैं। 4. रखरखाव में लापरवाही: NHAI नियमित सफाई, स्ट्रीट लाइट और धूल कम करने के लिए पानी के छिड़काव जैसे रख-रखाव में पिछड़ रहा है। 5. धूल से परेशानी: सरकारी आदेश के बावजूद पानी का छिड़काव नहीं हो रहा है, जिससे कोयला/बालू/गिट्टी लदे ट्रकों से उड़ती धूल आम लोगों का जीना मुहाल कर रही है। 6. टोल पर कटाक्ष: सड़क की बदहाली और लचर रखरखाव के बावजूद टोल प्लाजा शुरू कर वाहनों से वसूली जारी है, जिस पर लोग सवाल उठा रहे हैं। 7. सर्विस रोड बदहाल: नेशनल हाईवे के सर्विस रोड और अप्रोच (जैसे सद्भावना चौक से केंदुआ तक) गड्ढों से भरे हैं, और धूल से फिसलन हो रही है।
https://ift.tt/O9esp0n
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply