पटना मेट्रो का काम काफी तेजी से चल रहा है। अब अंडरग्राउंड स्टेशन के निर्माण ने भी रफ्तार पकड़ ली है। पटना जंक्शन से रुकनपुरा तक अप्रैल से मेट्रो टनल बनेगी। इससे पहले इस दायरे में आने वाली बड़ी बिल्डिंगों की जांच होगी। इसके लिए सर्वे शुरू हो गया है। मीठापुर स्थित आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी का ज्वाइंट प्रॉपर्टी रेफरेंस (JPR) सर्वे किया गया है। हर तरह के सेफ्टी को देखने के लिए निर्माण काम से पहले पटना मेट्रो सर्वे करती है। बड़े भवनों की मजबूती की होगी जांच यह सर्वे मौजूदा प्रॉपर्टी कंडिशन का डॉक्यूमेंटेशन करता है और यह सुनिश्चित करने में मदद करता है कि निर्माण काम जिम्मेदारी से, आस-पास की इमारतों और पब्लिक सेफ्टी का पूरा ध्यान रखते हुए किया जाता है। पटना मेट्रो के टनल बनाने से पहले 10.50 किमी में पड़ने वाले बड़े भवनों की मजबूती की जांच होगी। इस दायरे में आने वाले बड़ी बिल्डिंगों की भी जांच होगी। इसे मार्च तक पूरा करना है। इसकी रिपोर्ट के आधार पर जर्जर भवनों को सुरक्षित करने का काम होगा। इसके साथ ही यूटिलिटी शिफ्टिंग होगी। इसके बाद अप्रैल से निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी। इन भवनों की जांच होगी इसके निर्माण काम का शिलान्यास 6 अक्टूबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था। पटना जंक्शन से रुकनपुरा के बीच निर्माण शुरू होने के साथ मेट्रो के सभी पैच में काम शुरू हो जाएगा। मेट्रो की कुल लंबाई 31.9 किमी है। इसके निर्माण पर 13,365 करोड़ की राशि खर्च हो रही है। हाल में कैबिनेट ने 389.77 करोड़ की मंजूरी दी है। डाकबंगला चौराहे का लोकनायक भवन, हरि निवास, कोतवाली थाना, तारामंडल, विद्युत भवन, पटना हाइकोर्ट, बिहार म्यूजियम, पटना वीमेंस कॉलेज, सचिवालय का विकास भवन, विश्वेश्वरैया भवन, टेक्नोलॉजी भवन के साथ ही बेली रोड की दोनों तरफ के भवनों की जांच होगी। अभी यहां हो रहा टनल का निर्माण कॉरिडोर टू में पटना यूनिवर्सिटी से टनल बनाते हुए मशीन पीएमसीएच पहुंची है। यहां से गांधी मैदान जाएगी। इस टनल की लंबाई 2302 मीटर है। दूसरी मशीन गांधी मैदान से आकाशवाणी की ओर जा रही है। ये आकाशवाणी से पटना जंक्शन पहुंचेगी। कॉरिडोर-2 में अब टनल का निर्माण काम महज राजेंद्रनगर से मोइनुल हक स्टेडियम के बीच बचा है। यहां भी जल्द शुरू होगा। इस पैच में मोइनुल हक स्टेडियम से पटना विवि के बीच 1.5 किमी टनल सबसे पहले बनी है। कॉरिडोर वन में दानापुर से पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन के बीच एलिवेटेड मेट्रो और खेमनीचक से मीठापुर के बीच एलिवेटेड ट्रैक और स्टेशन का निर्माण तेजी से चल रहा है।
https://ift.tt/tR9vHeJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply