पटना के गर्दनीबाग थाने की पुलिस ने एक बड़े ATM फ्रॉड करने वाले गिरोह को पकड़ा है। इनके पास से 100 से अधिक ATM, पासबुक और चेकबुक बरामद किए गए हैं। फिलहाल, पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। इस गिरोह में एक बैंकर भी शामिल है, जो गैंग के सदस्यों को खाते वगैरह भाड़े पर लेकर प्रोवाइड कराता था। हालांकि, इस गैंग का मास्टरमाइंड अभी भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। अब तक 12 शातिर अरेस्ट हो चुके हैं। ATM फंसाकर भाड़े के खाते में मंगाते थे रुपए पुलिस की पूछताछ में शातिरों ने बताया है कि ATM के पास इनका गिरोह एक्टिव रहता था। ATM में छेड़छाड़ कर के फंसाने जैसा सिस्टम बना देते थे। जैसे कोई व्यक्ति उक्त ATM से रुपए निकालने के लिए कार्ड लगाता था, उसमें कार्ड फंस जाता था। इन लोगों ने एक हेल्प लाइन जैसा नंबर भी ATM में लगा दिया था, जिस पर संबंधित व्यक्ति कॉल कर के मदद मांगने लगता था। इसी बीच यह गिरोह उन्हें अपनी बातों में उलझाकर ATM से कुछ दूर हटाते थे। फिर गिरोह के दूसरे साथी उससे रुपए ट्रांजैक्शन करने लगते थे। भाड़े पर खाता लेते थे ठग इसमें एक बैंकर भी शामिल है, जो इस गैंग को भाड़े पर अकाउंट्स उपलब्ध कराता था। इसके लिए वैसे खाते चिह्नित करते थे, जिसमें रुपए कम होते थे। फिर उस व्यक्ति से संपर्क कर के 5000 रुपए देते थे और भाड़े पर खाता ले लेते थे। फिर इसी खाते में ठगी के रुपए मंगाए जाते थे।
https://ift.tt/jKfBwPo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply