पटना में 25 जगहों को चिंहित कर वेंडिंग जोन बनाए जाएंगे। नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने इस व्यवस्था पर तेजी से काम करने के निर्देश दिए है। उन्होंने आज पटना नगर निगम की टीम के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने जल निकासी, जलापूर्ति और सीवरेज नेटवर्क की ज्योग्राफिकल इनफॉरमेशन सिस्टम (GIS) मैपिंग करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त मंत्री ने कचरा प्रबंधन और संग्रहण के लिए नए वाहनों के खरीद के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पेयजल आपूर्ति में बाधा नहीं आनी चाहिए मंत्री ने सबसे पहले सफाई व्यवस्था, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, नालों की सफाई, जलनिकासी व्यवस्था और स्वच्छता से जुड़े सूचकों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शहर में बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए सफाई व्यवस्था को और अधिक वैज्ञानिक और समयबद्ध बनाया जाए, ताकि नागरिकों को साफ-सुथरा और स्वस्थ वातावरण मिल सके। बैठक में जलापूर्ति, सीवरेज नेटवर्क विस्तार और नल-जल योजनाओं की उपलब्धि की भी समीक्षा की गई। मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी वार्ड में पेयजल आपूर्ति में बाधा नहीं आनी चाहिए। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट की हुई समीक्षा इस दौरान मंत्री ने राम चक बैरिया स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट (SWM) प्रोजेक्ट के कामों की प्रगति की भी समीक्षा की। बैठक में अधिकारियों ने मंत्री को वर्तमान प्रगति, निर्माणाधीन सुविधाओं, मशीनरी स्थापना, वेस्ट प्रोसेसिंग क्षमता और साइट मैनेजमेंट से संबंधित डिटेल प्रस्तुति दी। राम चक बैरिया का यह प्रोजेक्ट राजधानी पटना में ठोस अपशिष्ट के वैज्ञानिक प्रसंस्करण और प्रबंधन का प्रमुख केंद्र है, जिसके माध्यम से प्रतिदिन उत्पन्न होने वाले कचरे का पृथक्करण, प्रोसेसिंग और निपटारा तकनीकी रूप से किया जाएगा। डोर-टू-डोर कलेक्शन प्रणाली में दिया जाए विशेष ध्यान मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि परियोजना के सभी चरण—कलेक्शन, ट्रांसपोर्टेशन, प्रोसेसिंग और डिस्पोजल को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित किया जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि कचरा प्रबंधन की आधुनिक पद्धतियां अपनाना शहर को स्वच्छ, स्वस्थ और प्रदूषण-रहित बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट, डोर-टू-डोर कलेक्शन प्रणाली और कचरे के पृथक्करण पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि प्रोसेसिंग यूनिट पर भार कम हो और दक्षता बढ़े।
https://ift.tt/epgGMLd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply