DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

पटना में हथियार के साथ 6 बदमाश अरेस्ट:कट्‌टा दिखाकर राहगीरों को लूटा करते थे, पुलिस ने कारतूस भी किए बरामद

पटना पूर्वी एसपी परिचय कुमार ने लूट, आर्म्स एक्ट और ऑपरेशन मुस्कान समेत अलग-अलग 3 मामलों में पीसी की। उन्होंने बताया कि अलग-अलग 2 मामलों में 6 अपराधी पकड़े गए हैं। इनके पास से लूट की रकम और हथियार की रिकवरी भी हुई है। पटना पूर्वी इलाके के अगमकुआं थाना अंतर्गत 29 दिसंबर को लूट हुई थी। पैदल जा रहे राहगीर से बिग हॉस्पिटल के पास 3 बाइक सवार बदमशों ने घटना को अंजाम दिया था। पिस्टल के बल राहगीर से मोबाइल फोन और 5000 रुपए लूट लिए थे। पटना पूर्वी एसपी परिचय कुमार ने बताया कि बदमाश इलाके में दहशत फैलाने के फिराक में थे। पहले भी लूटपाट की घटना में शामिल रहे हैं। इनके पास कट्टा, 2 जिंदा कारतूस मिले हैं। पकड़े गए बदमाशों का नाम आयुष रॉयल, अन्नू कुमार, सन्नी कुमार, लवकुश कुमार, अमित कुमार है। सभी संगठित तरीके से लूटपाट की घटना में संलिप्त थे। लूटपाट के जरिए इलाके में अपना वर्चस्व कायम करना चाहते थे। इनलोगों ने हथियार के बारे में जानकारी दी है। इनकी निशानदेही पर पता लगाया जा रहा है। हथियार के साथ युवक गिरफ्तार अगमकुआं इलाके के LIG कॉलोनी के पास से गुप्त सूचना के आधार पर राजा मांझी (25) को अरेस्ट किया गया है। पुलिस को सूचना मिली कि एक शख्स हथियार के साथ घूम रहा है। जब पुलिस वहां पहुंची तो तलाशी ली। जिसमें एक कट्टा और 1 कारतूस बरामद किया गया है। राजा मांझी का आपराधिक इतिहास भी पाया गया है। पूर्व में चोरी, लूट की वारदात में शामिल रहा है। ऑपरेशन मुस्कान के तहत 33 लोगों मिले फोन पूर्वी SP परिचय कुमार ने आज नए वर्ष में 33 लोगों को ऑपरेशन मुस्कान के तहत मोबाइल फोन बांटे। इस दौरान ASP सदर अभिनव कुमार भी मौजूद थे। इसमें अधिकतर गुम, लूट, झपटमारी के बाद रिकवरी के मोबाइल थे। मोबाइल मिलने के बाद लोगों ने इस पहल की सराहना भी की। पीड़ित सुरेश कुमार ने बताया कि मोबाइल गुम हो गया था। उम्मीद थी कि पुलिस खोज निकालेगी। आज सुरक्षित अवस्था में मेरा मोबाइल भी मुझे मिल गया।


https://ift.tt/LGpjFVo

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *